स्टार समाचार , सतना ने अपने 15वें स्थापना दिवस पर कार्यालय में केक काटकर वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। चेयरमैन रमेश सिंह ने कर्मचारियों की मेहनत को सराहा और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
By: Star News
Sep 18, 20253:19 PM
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
स्टार समाचार कार्यालय में भी वार्षिकोत्सव की धूम रही। एक सादे किन्तु गरिमामयी समारोह में केक काटा गया और स्टार समाचार की टीम ने वार्षिकोत्सव का जश्न मनाया। इस दौरान अनंत सेवड़े, शिराज नवाज खान, अश्विनी शर्मा, असरफ अली बाबा,राजेश त्रिपाठी, सुधीर यादव, दीपक मिश्रा, रामनरेश वर्मा, श्रीकांत गुप्ता, दिनेश, सतीश गर्ग, पवन गौतम, सुनील द्विवेदी, मिथिलेश त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी, धीरेन्द्र सिंंह राठौर, अमित सिंह सेंगर, करण उपाध्याय, बृजेश पांडेय, योगेश पटेल, अनिल तिवारी, पवन श्रीवास्तव, रघुवीर सिंह, विक्रम विश्वकर्मा, राजेन्द्र खरे, जीतेन्द्र साहू, इन्द्रजीत सेन, मुनीस पांडेय, शिव औतार पटेल, नागेश बुनकर समेत स्टार समाचार परिवार की समूची टीम मौजूद रही।
इस दौरान चेयरमैन रमेश सिंह ने सम्पादकीय टीम का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि स्टार समाचार की यह प्रकाशन यात्रा कर्मचारियों की अथक मेहनत व परिश्रम का सुफल है। इस दौरान उन्होंने कोविड काल की विषम परिस्थितियो को याद करते हुए कहा कि उस दौर में जिस प्रकार से सबने मिलकर काम किया वह सराहनीय है। अब जरूरत नए उत्साह के साथ कदम को आगे बढ़ाने की है।