हमारे खास बुलेटिन 'स्टार सुबह' में देखिए जीएसटी काउंसिल के ऐतिहासिक फैसलों से मिली राहत, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विधायकों के बीच हुई झड़प, और बिहार बंद से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण खबरें। साथ ही, देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों का पूरा अपडेट।
By: Star News
Sep 04, 202523 hours ago
नमस्कार,
स्टार सुबह... खबरों के सफरनामे में बात जीएसटी काउंसिल से आई सुकून भरी खबर की... बंगाल में विधानसभा में विधायक के बीच मारपीट की... बिहार बंद की.... और तमाम खबरों की.
नई दिल्ली. अब जीएसटी के 4 की जगह केवल दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी होंगे। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ अउ, कार भी सस्ते होंगे। जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि दूध, रोटी, पराठा, छेना समेत कई फूड आइटम जीएसटी मुक्त होंगे। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. भारतीय न्यायपालिका के लिए 2027 ऐतिहासिक होगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट को पहली महिला चीफ जस्टिस मिलेंगी। हालांकि, ये अवधि बहुत कम है। 24 सितंबर 2027 से लेकर 29 अक्टूबर 2027 तक की 36 दिनों की अवधि में जस्टिस बीवी नागरत्ना देश की पहली महिला चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यभार संभालेंगी। विस्तार से पढ़िए..
कलकत्ता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष और अन्य विधायकों की विधानसभा के मार्शलों और सुरक्षा कर्मियों के साथ तीखी झड़प हो गई। इस टकराव में शंकर घोष को चोटें आईं हैं। विस्तार से पढ़िए...
पटना. प्रदेशव्यापी बिहार बंद में भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) एवं रालोमो (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) की नेत्रियां सड़क उतरीं। बंद से रेल और आपात सेवाओं को मुक्त रखा गया था। दरअसल, पीएम मोदी को मां की गाली देने के मामले में एनडीए का गुरुवार को बिहार बंद रहा। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत बड़ी प्रशासनिक चूक सामने आई है। योजनाओं की डीपीआर बिना गांवों का दौरा किए कागजों पर तैयार कर दी गई। इस लापरवाही के कारण योजना की लागत बढ़ गई और केंद्र सरकार ने अतिरिक्त राशि देने से हाथ खडे कर दिए। इसके चलते राज्य सरकार को 2,813 करोड़ अपने खजाने से खर्च करने पड़ेंगे। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जीएसटी काउंसिल की दरों में कटौती के फैसले का स्वागत किया है। जानें कि कैसे यह निर्णय देश के 90% से अधिक नागरिकों, एमएसएमई, किसानों और छात्रों को लाभ पहुंचाएगा। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. राजधानी भोपाल समेत इंदौर और मुंबई में आयकर विभाग ने बड़ी छापामारी की। साइंस हाउस ग्रुप और मेडिकल उपकरणों के कारोबार से जुड़े राजेश गुप्ता पर शिकंजा कसता जा रहा है। तीन दिन से जारी जांच में करोड़ों की टैक्स चोरी और फर्जी सप्लाई का मामला उजागर हुआ है। विस्तार से पढ़िए...
चलते- चलते..
रिश्ते नि:स्वार्थ होना चाहिए... स्वार्थवश है तो रिश्ते नहीं हैं। दूसरो की मदद कर भूल जाओ, वह आपके काम आएगा यह अपेक्षा बेमानी है।