विधानसभा में रामपुर विधायक विक्रम सिंह के सवाल पर राजस्व मंत्री ने स्वीकार किया कि सतना जिले में अब भी 214 गांव नक्शा विहीन हैं। मंत्री कोई समयसीमा तय नहीं कर पाए, जिससे विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ने चिंता जताई। नक्शा विहीन गांवों के कारण विकास योजनाएं अटकती हैं और जमीन घोटाले पनपते हैं। क्या अब सरकार ठोस कार्य योजना लाएगी या फिर यह भी एक और वादा बनकर रह जाएगा?
By: Yogesh Patel
Jul 31, 20255:31 PM