प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यस बैंक और डीएचएफएल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल अंबानी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। जानें इस कार्रवाई का क्या है कारण और इसका क्या होगा असर।
By: Ajay Tiwari
नई दिल्ली. स्टार समाचार वेब
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करवाया है। यह कदम यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और डीएचएफएल (DHFL) के प्रमोटर कपिल वधावन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में उठाया गया है।
ईडी ने यह सर्कुलर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से जारी करवाया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अंबानी देश छोड़कर न जा सकें। यह सर्कुलर सभी हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर भेज दिया गया है।
जांच एजेंसी के अनुसार, अंबानी की कंपनियों ने यस बैंक से बड़ा लोन लिया था, जो बाद में एनपीए (Non-Performing Assets) बन गया था। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच चल रही है।
इस कार्रवाई से अनिल अंबानी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि यह उन्हें विदेश यात्रा करने से रोकेगा और जांच पूरी होने तक उन्हें देश में ही रहना होगा।