By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक यात्री ने बेंगलुरु-वाराणसी उड़ान आई-1086 के दौरान विमान के कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन अपहरण के डर से पायलेट ने भीतर से दरवाजा नहीं खोला। वाराणसी में विमान लैंड करने के बाद सीआईएसएफ को उस यात्री सहित उसके साथ यात्रा कर रहे सभी आठ आरोपियों को सौंप दिया।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,100 करोड़ रुपए की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें दो बड़े जल विद्युत प्रोजेक्ट, तवांग में कन्वेंशन सेंटर और कनेक्टिविटी व स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्य अष्टलक्ष्मी हैं और सरकार उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया के एआई-171 विमान हादसे को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा-घटना को महज पायलट की गलती करार देना दुर्भाग्यपूर्ण है। अदालत ने इस मामले में स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर इस मामले में केंद्र सरकार, डीजीसीए और एएआईबी से जवाब तलब किया है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच कभी भी विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है। जहां एक ओर राजनीति दल अपनी-अपनी चुनाव विसात बिछाने में पसीना बहा रहे हैं। यही नहीं, प्रत्याशी चयन और गठबंधन की सीट बंटवारे पर भी मंथन शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
हाल ही में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ी है, लेकिन ICMR और AIIMS के शोधों ने स्पष्ट किया है कि इसका कोरोना वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है. जानें अध्ययन के प्रमुख निष्कर्ष और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय.
By: Ajay Tiwari
4
0
नई दिल्ली: स्टार समाचार वेब.
देश में अचानक हो रही मौतों और कोरोना वैक्सीन के बीच संभावित संबंध को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और एम्स (AIIMS) के एक संयुक्त अध्ययन ने दावा किया है कि दोनों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है. यह जानकारी अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में सामने आई है.
हाल के दिनों में, खासकर कोरोना महामारी के बाद, 40 साल से कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इसी संदर्भ में, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हसन जिले में हुई कुछ मौतों के बाद कोरोना वैक्सीन को इसका जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने मंगलवार को बयान दिया था कि जल्दबाजी में वैक्सीन को मंजूरी और वितरण किया गया, जिससे अचानक मौतें हो सकती हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने उनके इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.
सिद्धारमैया ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें सीने में दर्द या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराएं और लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अचानक हो रही मौतों की जांच देश की विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई है, और पाया गया है कि इनका कोरोना वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है. ICMR और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने भी अपने अध्ययनों में इसकी पुष्टि की है. सरकार ने जोर देकर कहा है कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है, और इसके गंभीर परिणाम दुर्लभ ही देखे गए हैं.
मंत्रालय ने बताया कि अचानक मौतों के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें जेनेटिक्स, जीवनशैली, दिनचर्या, पहले से मौजूद बीमारियां और कोरोना संक्रमण के बाद की जटिलताएं शामिल हैं.
CMR और NCDC ने मई 2023 से अगस्त 2023 के बीच 18 से 45 साल के लोगों पर एक अध्ययन किया. यह अध्ययन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 क्षेत्रीय अस्पतालों में उन लोगों की जांच करके किया गया, जिनकी अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक मृत्यु हुई थी. इस अध्ययन में पाया गया कि इन अचानक हुई मौतों का कोरोना वैक्सीन से कोई संबंध नहीं था. एम्स द्वारा भी ऐसा ही एक अध्ययन किया जा रहा है, जिसे ICMR द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है.
अध्ययन में यह भी पाया गया है कि जेनेटिक म्यूटेशन के चलते दिल का दौरा पड़ने जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. हालांकि, यह अध्ययन अभी जारी है और इसकी पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी. सरकार ने चेतावनी दी है कि ऐसे आधारहीन दावों से आम जनता का कोरोना वैक्सीन पर विश्वास कमजोर होगा, जबकि वैक्सीन ने कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि पिछले महीने हासन जिले में 20 से अधिक लोगों की अचानक मौत हुई है.
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक यात्री ने बेंगलुरु-वाराणसी उड़ान आई-1086 के दौरान विमान के कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन अपहरण के डर से पायलेट ने भीतर से दरवाजा नहीं खोला। वाराणसी में विमान लैंड करने के बाद सीआईएसएफ को उस यात्री सहित उसके साथ यात्रा कर रहे सभी आठ आरोपियों को सौंप दिया।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,100 करोड़ रुपए की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें दो बड़े जल विद्युत प्रोजेक्ट, तवांग में कन्वेंशन सेंटर और कनेक्टिविटी व स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्य अष्टलक्ष्मी हैं और सरकार उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया के एआई-171 विमान हादसे को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा-घटना को महज पायलट की गलती करार देना दुर्भाग्यपूर्ण है। अदालत ने इस मामले में स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर इस मामले में केंद्र सरकार, डीजीसीए और एएआईबी से जवाब तलब किया है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच कभी भी विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है। जहां एक ओर राजनीति दल अपनी-अपनी चुनाव विसात बिछाने में पसीना बहा रहे हैं। यही नहीं, प्रत्याशी चयन और गठबंधन की सीट बंटवारे पर भी मंथन शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now