स्टार समाचार
×

विराट कोहली: टेस्ट क्रिकेट में 'फ़्लॉप शो' से 'किंग' बनने तक का सफ़र

"टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनकर मैदान में उतरे हुए 14 साल हो गए. सच कहूं तो मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि ये फ़ॉर्मेट मुझे ऐसे सफ़र पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे गढ़ा, मुझे निखारा, और बहुत कुछ सिखाया जो ज़िंदगी भर मेरे साथ रहेंगे."

By: demonews

May 17, 20252 hours ago

view1

view0

विराट कोहली: टेस्ट क्रिकेट में 'फ़्लॉप शो' से 'किंग' बनने तक का सफ़र

इन शब्दों के साथ मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. हालांकि वो वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में सफर 14 साल लंबा रहा और इस दौरान उन्होंने 123 टेस्ट मैच खेले. विराट ने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक, 31 अर्धशतकों की बदौलत 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए.

विराट ने अपने संन्यास का एलान इंस्टाग्राम पर किया.

विराट कोहली ने लिखा, "सफेद जर्सी में खेलने का एक अलग ही अपनापन होता है. वो चुपचाप की जाने वाली मेहनत, वो लंबे-लंबे दिन, और वो छोटे-छोटे लम्हे जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन ये आपके दिल में हमेशा के लिए बस जाते हैं."

विराट ने लिखा, "हालांकि इस फ़ॉर्मेट से अलग होने का यह फ़ैसला आसान नहीं था, पर मुझे सही लगा. मैंने इस खेल को अपना सब कुछ दिया है और बदले में इसने मुझे उससे कहीं ज़्यादा दिया, जितना मैंने कभी सोचा था."

कोहली ने अपने प्रशंसकों और दर्शकों के प्रति भी आभार जताया.

पूर्व कप्तान ने लिखा, "मैं टेस्ट क्रिकेट से पूरी कृतज्ञता के साथ विदा ले रहा हूं. इस खेल के लिए, उन सभी साथियों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान शेयर किया, और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने इस सफ़र के दौरान मुझे ये महसूस कराया कि मैं देखा गया."

पोस्ट के अंत में विराट ने लिखा, "मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा एक मुस्कान के साथ याद रखूंगा."

पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास

विराट कोहली

इमेज स्रोत,Getty Images

इमेज कैप्शन,2014 में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट में विराट के बल्ले से महज 134 रन ही निकले

कोहली ने अपने प्रशंसकों और दर्शकों के प्रति भी आभार जताया.

पूर्व कप्तान ने लिखा, "मैं टेस्ट क्रिकेट से पूरी कृतज्ञता के साथ विदा ले रहा हूं. इस खेल के लिए, उन सभी साथियों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान शेयर किया, और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने इस सफ़र के दौरान मुझे ये महसूस कराया कि मैं देखा गया."

पोस्ट के अंत में विराट ने लिखा, "मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा एक मुस्कान के साथ याद रखूंगा."

पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास

विराट कोहली

इमेज स्रोत,Getty Images

इमेज कैप्शन,2014 में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट में विराट के बल्ले से महज 134 रन ही निकले

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान

विराट कोहली

इमेज स्रोत,Getty Images

इमेज कैप्शन,विराट कोहली टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही महेंद्र सिंह धोनी की जगह विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी सौंप दी गई.

2011 में वेस्ट इंडीज़ के सबीना पार्क पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले कोहली क़रीब साढ़े तीन साल बाद ही कप्तान बना दिए गए.

चयनकर्ताओं का यह फ़ैसला बेहद कारगार साबित हुआ. बतौर कप्तान पहले टेस्ट में ही कोहली ने सेंचुरी जमाई और सिडनी टेस्ट को ड्रॉ पर रोकने में अहम भूमिका निभाई.

विराट न केवल सबसे सफल भारतीय क्रिकेट कप्तान बने बल्कि उन्होंने कई यादगार जीत दिलाई और इस दौरान उनके बल्ले से भी खूब रन बरसे.

बतौर टेस्ट कप्तान विराट ने भारत को सबसे अधिक 40 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई. इस दौरान सबसे अधिक लगातार 9 टेस्ट सिरीज़ जीतने का रिकॉर्ड कायम किया. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज़ में जीत हासिल की.

बतौर टेस्ट कप्तान विराट ने सबसे अधिक 5,864 रन, सर्वाधिक 20 शतक, सबसे अधिक छह दोहरे शतक, सर्वाधिक नाबाद 254 रन के रिकॉर्ड बनाए जो आज भी कायम है.

इन 14 सालों के दौरान पांच ऐसे भी साल (2012, 2015, 2016, 2018 और 2023) आए जब विराट ने एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ से अधिक रन बनाए.

जब इंग्लैंड के दूसरे दौरे पर आए कोहली

विराट कोहली

इमेज स्रोत,Getty Images

इमेज कैप्शन,2018 के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली के अलग तेवर देखने को मिले

अपनी कप्तानी के दौरान की कोहली 2018 में इंग्लैंड दौरे पर फिर गए तो उन्होंने अलग छाप छोड़ी.

59.30 की औसत से उन्होंने दोनों टीमों के किसी भी खिलाड़ी से अधिक 583 रन बनाए. दो दमदार शतक जमाए और इंग्लैंड की मीडिया को 'किंग कोहली' लिखने पर मजबूर किया.

इस साल विराट ने कुल 1322 रन बनाए. 2016 से 2019 तक विराट कोहली के टेस्ट करियर का स्वर्णिम दौर रहा. इस दौरान उनके बल्ले से 35 टेस्ट मैचों के दौरान 66.59 की औसत से 14 शतक और आठ अर्धशतकों समेत 3596 रन निकले.

अपने इंटरव्यू के दौरान विराट कई बार यह कहते सुने गए हैं कि मैदान पर कठिन परिस्थितियों में सकारात्मक बने रहना कितना अहम होता है. यही वजह है कि थोड़ी लड़खड़ाहट के बाद कोहली उठ खड़े होते हैं और उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकलने लगते हैं.

सचिन तेंदुलकर क्या बोले?

विराट कोहली

इमेज स्रोत,Getty Images

इमेज कैप्शन,सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को 'खास' टेस्ट करियर के लिए बधाई दी

विराट कोहली के संन्यास लेने पर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आपके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझे 12 साल पहले अपने आखिरी टेस्ट में आपके जेस्चर की याद आ रही है."

"आपने अपने दिवंगत पिता की ओर से मुझे एक धागा गिफ्ट करने की पेशकश की थी. इसे स्वीकार करना मेरे लिए काफी पर्सनल था. लेकिन आपका जेस्चर हमेशा मेरे साथ है."

"मेरे पास आपको ऑफर करने के लिए ऐसा धागा नहीं है. लेकिन मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं."

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "आपकी असल विरासत ये है कि अनगिनत युवा क्रिकेटर इस खेल को अपनाने के लिए आपसे प्रेरित होंगे."

"आपका टेस्ट करियर क्या शानदार रहा है. सिर्फ रन ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट को आपने बहुत कुछ दिया है."

"एक बहुत ही खास टेस्ट करियर के लिए बधाई."

कोहली के संन्यास पर किसने क्या कहा?

विराट कोहली

इमेज स्रोत,Getty Images

इमेज कैप्शन,इस साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली आखिरी बार सफेद जर्सी में खेलते हुए नजर आए

टेस्ट क्रिकेट से विराट के संन्यास लेने के बाद उनके कई साथी क्रिकेटर्स ने प्रतिक्रिया दी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में साथ खेल चुके पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा, "जबरदस्त टेस्ट करियर! आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया. वास्तव में लीजेंड."

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने विराट को 'आधुनिक क्रिकेट युग का सबसे बड़ा ब्रांड' बताया.

वहीं कई बार आपसी विवादों के लिए सुर्खियों में रहे दिल्ली के उनके साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लिखा, "शेर के जूनून वाला शख़्स. मिस यू चिक्स..."

जिस अंदाज में कोहली क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए उनके अचानक संन्यास लेने के फ़ैसले से उनके कई प्रशंसक मायूस भी हैं.

एक प्रशंसक ने अपनी मायूसी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, "राहुल द्रविड़ ने 39 की उम्र में संन्यास लिया, सचिन तेंदुलकर ने भी 39 की उम्र में संन्यास लिया, वीवीएस लक्ष्मण ने 38 की उम्र में संन्यास लिया. लेकिन जिम फ़्रीक और फिटनेस मॉन्स्टर विराट कोहली ने केवल 36 की उम्र में संन्यास ले लिया. विराट ने जो निर्णय आज लिया उसे कोई भी सही नहीं ठहरा सकता."


Loading...

COMMENTS (0)

RELATED POST

इस मामले में विराट कोहली तेंदुलकर, गावस्कर, धोनी और द्रविड़ से भी बेहतर साबित हुए

1

0

इस मामले में विराट कोहली तेंदुलकर, गावस्कर, धोनी और द्रविड़ से भी बेहतर साबित हुए

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फ़ैसले ने देश और दुनिया में फैले उनके फ़ैंस को झकझोर कर रख दिया है.

May 17, 20252 hours ago

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल स्थगित, पीएसएल भी यूएई में शिफ़्ट किया गया

1

7

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल स्थगित, पीएसएल भी यूएई में शिफ़्ट किया गया

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल 2025 को स्थगित करने का फ़ैसला किया है. बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी दी है.

May 17, 20252 hours ago

विराट कोहली: टेस्ट क्रिकेट में 'फ़्लॉप शो' से 'किंग' बनने तक का सफ़र

1

0

विराट कोहली: टेस्ट क्रिकेट में 'फ़्लॉप शो' से 'किंग' बनने तक का सफ़र

"टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनकर मैदान में उतरे हुए 14 साल हो गए. सच कहूं तो मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि ये फ़ॉर्मेट मुझे ऐसे सफ़र पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे गढ़ा, मुझे निखारा, और बहुत कुछ सिखाया जो ज़िंदगी भर मेरे साथ रहेंगे."

May 17, 20252 hours ago