गंजबासौदा। तहसील के लाल परेड ग्राउंड में बुधवार को जेसीबी से खुदाई की गई। खुदाई के बाद मिट्टी की जांच की गई। इसी के साथ नए एसडीएम कोर्ट भवन का निर्माण शुरू हो गया। इसके लिए एक करोड़ 26 लाख रुपए की राशि प्रस्तावित है। वर्तमान में एसडीएम कोर्ट सौ साल पुराने तहसील परिसर के भवन संचालित हो रहा है।
यह भवन ग्वालियर स्टेट काल में बना था। अब कामकाज बढ़ने से यह भवन छोटा पड़ने लगा है। जगह की कमी और दिक्कतों को देखते हुए नए भवन का प्रस्ताव भेजा गया था। नया कोर्ट भवन कार्यक्रम मंच से कुछ दूरी पर बनाया जा रहा है। निर्माण स्थल पर पानी की टंकी और पुराने निर्माण तोड़े जा रहे हैं। निर्माण एजेंसी ने पिलर्स की गहराई और हार्ड स्टेटा की जांच के लिए खुदाई की। जांच पूरी होते ही इसी सप्ताह निर्माण शुरू किया जाएगा।
सौ साल पुराने भवन में चल रहा कोर्ट
वर्तमान में एसडीएम कार्यालय सौ साल पुराने भवन में चल रहा है। जहां पहले तहसीलदार कार्यालय हुआ करता था। बाद में यहां एसडीओ कार्यालय खुला। तब से इसी भवन में चल रहा है, लेकिन वर्तमान में यह भवन छोटा पड़ने लगा है। एसडीएम चेंबर भी छोटा है। यहां जरूरत पड़ने पर अधिकारियों की बैठक भी ठीक से नहीं हो पाती। मीटिंग हॉल भी नहीं है। लोगों को मिलने के लिए बाहर इंतजार करना पड़ता है। इसके चलते अब नए भवन को वर्तमान जरूरतों के अनुसार बनाया जा रहा है। निर्माण एमपी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है।
निर्माण की साइड बदली
निर्माण पीयूआई के माध्यम से कराया जा रहा है। पहले इसका निर्माण पुराने न्यायालय परिसर में कराने की योजना थी। न्यायालय परिसर रजौदा के नए भवन में स्थानांतरित हो गया है। न्यायालय ने पुराने भवन के लिए राजस्व विभाग को हस्तांतरित नहीं किया। इससे पुराना परिसर अभी जिला न्यायालय के अधीन है। वर्तमान में में कई कई अभिभाषक पुराने परिसर में बैठते हैं। राजस्व न्यायालय के प्रकरणों में पैरवी करते हैं। इस कारण एसडीएम कार्यालय निर्माण की साइड बदलनी पड़ी। इसे तहसील परिसर में ही बनाया जा रहा है।
वर्तमान जरूरत के हिसाब से होगा निर्माण
नए एसडीएम कोर्ट भवन वर्तमान जरूरतों के मान से बनाया जा रहा है। यह भवन सिंगल स्टोरी का है। इसमें एसडीएम कोर्ट, एडीएम चेंबर, रीडर का कमरा, पब्लिक को बैठने का हाल और मीटिंग हॉल का निर्माण होगा। भविष्य में भवन विस्तार की जरूरत होगी तो सिंगल भवन को दो मंजिल किया जा सकेगा। भवन के निर्माण के लिए जो समय अनुबंध में ठेकेदार का दिया है, उसी समय सीमा में होगा।
निर्माण की प्रक्रिया शुरू
नए एसडीएम कार्यालय भवन का कार्य एमपी कंस्ट्रक्शन को मिला है। निर्माण एक करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित है। निर्माण के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
पंकज सोनी, एसडीओ, पीआईयू, विदिशा।