सावन महीने में भोपाल और उज्जैन के बीच आज (10 जुलाई 2025) से एक स्पेशल ट्रेन की शुरु की है, जो 31 अगस्त तक चलेगी।
By: Star News
Jul 10, 20251 hour ago
भोपाल. स्टार समाचार वेब.
सावन महीने में भोपाल और उज्जैन के बीच आज (10 जुलाई 2025) से एक स्पेशल ट्रेन की शुरु की है, जो 31 अगस्त तक चलेगी।
रेलवे की आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि गाड़ी संख्या 09313/09314 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. इस ट्रेन से भोपाल, सीहोर, शाजापुर और उज्जैन के यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी. सावन के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को इस स्पेशल ट्रेन का फायदा मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा और भी सुगम और आरामदायक होगी.
देखें स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
यह ट्रेन आज 10 जुलाई से रोजाना रात 2:15 बजे भोपाल से रवाना होगी और सुबह 7:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी:
संत हिरदाराम नगर: रात 2:38 बजे
सीहोर: रात 3:10 बजे
कालापीपल: रात 3:40 बजे
शुजालपुर: सुबह 4:20 बजे
अकोदिया: सुबह 5:40 बजे
कालीसिंध: सुबह 5:10 बजे
बेरछा: सुबह 5:25 बजे
मक्सी: सुबह 5:55 बजे
तराना रोड: सुबह 6:20 बजे
उज्जैन से भोपाल लौटते समय यह ट्रेन रोजाना रात 9:00 बजे उज्जैन से चलेगी और रात 1:05 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में इसके ठहराव ये होंगे:
तराना रोड: रात 9:30 बजे
मक्सी: रात 9:45 बजे
बेरछा: रात 10:02 बजे
कालीसिंध: रात 10:15 बजे
अकोदिया: रात 10:35 बजे
शुजालपुर: रात 10:48 बजे
कालापीपल: रात 11:05 बजे
सीहोर: रात 11:36 बजे
संत हिरदाराम नगर: रात 12:40 बजे
यह स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए रुकेगी, जिससे यात्री आसानी से चढ़ और उतर सकेंगे.