By: Star News
Jul 06, 20251:00 AM
नमस्कार,
'स्टार सुबह'... ( 06 जुलाई 2025) हर सुबह वह खबरें आपके लिए लेकर आएगा, जो परदेश, देश और आपसे जुड़ी होंगी। खबरों का सफरनामा शुरू करने से पहले यह जरूर कहूंगा... हर सुबह एक खाली स्लेट की तरह है, जिस पर हम जो चाहे वह लिख सकते हैं, लेकिन जो हमारे आसपास घट रहा होता है, उससे केवल रू-ब-रू हो सकते हैं..
दिल्ली. दिल्ली के दक्षिणपुरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक घर से चार पुरुषों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं। पुलिस को दम घुटने से मौत की आशंका है। मृतकों में दो सगे भाई हैं। सभी एसी मैकेनिक का काम करते थे।जिनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। विस्तार से पढ़िए...
जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने कर दिखाया
मुंबई.महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने मराठी एकता पर शनिवार को मुंबई के वर्ली डोम में रैली की। इसे विजय रैली नाम दिया गया। इसमें कांग्रेस शामिल नहीं हुई है। यह रैली किसी भी झंडे या पार्टी के बैनर तले नहीं की गई। यह दो दशक बाद पहला अवसर है, जब दोनों बुंध एक मंच पर साथ नजर आए हैं। विस्तार से पढ़िए...
टोल टैक्स में 50 फीसदी कटौती, आहत वाहन चालकों को राहत
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में भारी कटौती की है। यह कटौती विशेष रूप से उन हाईवे पर हुई है जहां ब्रिज, टनल, फ्लाईओवर या एलिवेटेड स्ट्रेच मौजूद हैं। यहां यात्रा करने के लिए अब कम टोल चुकाना होगा। इससे सफर की लागत घटेगी। दरअसल, सरकार ने नेशनल हाईवे के उन स्ट्रेच के लिए टोल की कीमतों में 50 प्रतिशत तक की कटौती की है। सरकार की ये पहल वाहन चालकों के लिए यात्रा लागत को कम करेगा। विस्तार से पढ़िए...
व्यापम फर्जीवाड़ा...कांग्रेस विधायक का बेटा भी आरोपी
भोपाल. मध्य प्रदेश में फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली पीएमटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के केस में 12 साल से चल रही लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब ट्रायल शुरू होने जा रहा है। विशेष न्यायाधीश की अदालत में इस चर्चित केस की सुनवाई होगी। जिसमें आरोप तय किए जाएंगे। सीबीआई द्वारा दायर की गई चार्जशीट में 130 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 8 की मौत हो चुकी है। विस्तार से पढ़िए..
निकाय अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश बना मॉडल स्टेट
भोपाल. गुरुग्राम की पुण्यभूमि मानेसर में आयोजित शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश मॉडल स्टेट के रूप में उभर करके सामने आया। सम्मेलन के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया. विस्तार से पढ़िए..
चलते-चलते...
केवल उन्हीं के साथ मत रहिये, जो आपको खुश रखते हैं, थोड़ा उनके साथ भी रहिये, जो आपको देखकर खुश रहते हैं...