हर सुबह खबरों से अपडेट करता बुलेटिन स्टार सुबह
By: Star News
Jul 08, 20253 hours ago
नमस्कार,
'स्टार सुबह'... ( 08 जुलाई 2025) हर सुबह वह खबरें आपके लिए लेकर आएगा, जो परदेश, देश और आपसे जुड़ी होंगी। खबरों का सफरनामा शुरू करने से पहले यह जरूर कहूंगा... हर सुबह एक खाली स्लेट की तरह है, जिस पर हम जो चाहे वह लिख सकते हैं, लेकिन जो हमारे आसपास घट रहा होता है, उससे केवल रू-ब-रू हो सकते हैं..
नई दिल्ली. मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की पूछताछ में उसे पाकिस्तानी सेना का भी नाम लिया है। दरअसल, मुंबई आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाने वाले तहव्वुर हुसैन राणा से मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की पूछताछ कर रही है। जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। विस्तार से पढ़िए..
होशियारपुर. पंजाब के होशियारपुर जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह दर्दनाक हादसा सगरा अड्डा के नजदीक हुआ। दरअसल, होशियारपुर के अतंर्गत दसूहा में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 32 से ज्यादा यात्री घायल हैं। विस्तार से पढ़िए..
जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की हाल ही में जारी की गई नई प्रमोशन नीति (पदोन्नति नीति) में दिए गए आरक्षण के प्रावधान पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जब तक मामले की अगली सुनवाई नहीं होती, तब तक राज्य सरकार नए नियमों के तहत पदोन्नति में आरक्षण लागू नहीं कर सकेगी। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की द्वितीय परीक्षा समाप्त हो गई है। दो जून से मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया है। 10वीं-12वीं के गणित और भौतिकी के जिन प्रश्नों में गलती थी, उनमें बच्चों को आठ अंक बोनस दिए जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग आदर्श उत्तर के अनुसार होगी। विस्तार से पढ़िए...
चलते-चलते...
व्यक्ति को अपने लक्ष्य के बारे में स्पष्ट होना चाहिए। स्पष्ट लक्ष्य से ही सही दिशा में प्रयास संभव है