×

नेपाल में 18  जेन जेड  प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी

नेपाल में 'जेन जेड' समूह के 18 कार्यकतार्ओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये सभी कार्यकर्ता अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पिछले महीने हिंसक आंदोलन के बाद ओली को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

By: Sandeep malviya

Oct 09, 20259:48 PM

view4

view0

नेपाल में 18  जेन जेड  प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी

नेपाल। नेपाल पुलिस ने गुरुवार को 'जेन जेड' समूह के 18 कार्यकतार्ओं को गिरफ्तार किया है। इनमें निकोलस भुसाल भी शामिल हैं। ये सभी लोग काठमांडू के मैतीघर इलाके में प्रदर्शन कर रहे थे और अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

'जेन जेड' आंदोलन का एक महीना पूरा होने पर यह प्रदर्शन किया गया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस आंदोलन की शुरूआत हुई थी। बाद में सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिससे आंदोलनकारी और आक्रोशित हुए और यह हिंसक प्रदर्शन में बदल गया।

सितंबर में हुआ हुए थे बड़े विरोध प्रदर्शन
हजारों युवाओं ने आठ और नौ सितंबर को 'जेन जेड' ग्रुप के बैनर तले सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान 76 लोगों की मारे गए। पहले दिन (आठ सितंबर) पुलिस ने कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की, जिसमें 19 लोगों की जान गई। दूसरे दिन (नौ सितंबर) प्रदर्शन और ज्यादा हिंसक हो गया और उन्होंने कई सरकारी दफ्तरों में आग के हवाले किया, जिसके बाद ओली सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था।

भुसाल और सुरेंद्र घारती गिरफ्तार

भुसाल और उनके साथी सुरेंद्र घर्ती को तब गिरफ्तार किया गया, जब वे भारी पुलिस सुरक्षा के बीच प्रदर्शन कर रहे थे। इससे पहले पुलिस ने मैतीघर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी थी।

प्रदर्शनकारियों की क्या है मांग

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अंतरिम सरकार बनने के बाद भी उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं, इसलिए उन्होंने फिर से प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांग है कि केपी शर्मा ओली और रमेश लेखक को गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि वे सितंबर में हुई मौतों के जिम्मेदार हैं।

तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन

अंतरिम सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय आयोग बनाया है, जिसकी अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश गौरी बहादुर कार्की कर रहे हैं। यह आयोग यह पता लगाएगा कि जेन जेड आंदोलन को कुचलने के लिए क्या पुलिस ने जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग किया।

COMMENTS (0)

RELATED POST

रूस के तेल पर प्रतिबंध और बढ़ाए अमेरिका : यूक्रेनी राष्ट्रपति 

1

0

रूस के तेल पर प्रतिबंध और बढ़ाए अमेरिका : यूक्रेनी राष्ट्रपति 

लंदन में यूरोपीय नेताओं की बैठक के दौरान एक संभावित रीएश्योरेंस फोर्स की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई, जो यूक्रेन की रक्षा में मदद करेगी। ब्रिटिश रक्षा मंत्री जॉन हीली ने कहा कि यह आकाश और समुद्र की सुरक्षा करने और यूक्रेनी सेना को प्रशिक्षित करने वाली ताकत होगी।

Loading...

Oct 25, 202515 hours ago

पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव : तुर्किये में बातचीत का दूसरा दौर  

1

0

पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव : तुर्किये में बातचीत का दूसरा दौर  

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अधिकारी सीमा तनाव कम करने और अफगान धरती से होने वाली आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए आज इस्तांबुल में दूसरा दौर की बातचीत करेंगे। पाकिस्तान चाहता है कि टीटीपी और बीएलए जैसे आतंकियों पर ठोस कार्रवाई हो और इसके लिए एक सत्यापनीय निगरानी तंत्र बनाया जाए। यह बैठक कतर और तुर्किय की मध्यस्थता में हो रही है।

Loading...

Oct 25, 202515 hours ago

यूरोपीय संघ के प्रतिबंध लगाने पर भड़का रूस

1

0

यूरोपीय संघ के प्रतिबंध लगाने पर भड़का रूस

जखारोवा ने कहा कि इससे साफ है कि ईयू को ही अपने द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की प्रभावशीलता पर विश्वास नहीं है, लेकिन फिर भी वे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ एक ऐसे रास्ते पर है, जो और भी ज्यादा विनाशकारी होता जा रहा है। 

Loading...

Oct 25, 202515 hours ago

अफगानिस्तान से बुर्के में छिपकर भागा था ओसामा बिन लादेन

1

0

अफगानिस्तान से बुर्के में छिपकर भागा था ओसामा बिन लादेन

पूर्व सीआईए अधिकारी ने खुलासा किया है कि खुंखार आतंकी और एक समय दुनिया का सबसे वांछित आतंकी रहा ओसामा बिन लादेन महिला के वेश में अफगानिस्तान से भागकर पाकिस्तान पहुंचा था। 

Loading...

Oct 25, 202515 hours ago

स्टेलेंटिस और जनरल मोटर्स ने कनाडा में प्रोडक्शन यूनिट बंद की

1

0

स्टेलेंटिस और जनरल मोटर्स ने कनाडा में प्रोडक्शन यूनिट बंद की

अमेरिकी कंपनियों द्वारा कनाडा में उत्पादन बंद करने का यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी आटोमेकर्स कंपनियों से अपना उत्पादन अमेरिका में शिफ्ट करने की अपील कर रहे हैं। 

Loading...

Oct 24, 20255:43 PM