चालक ने कूदकर जान बचाई; बस से धुआं निकलने पर मची अफरा-तफरी
By: Gulab rohit
Nov 02, 202510:22 PM
रायसेन। रायसेन में शनिवार रात और रविवार सुबह जिले में दो अलग-अलग जगह आग लगने की घटनाएं हुईं। औबेदुल्लागंज में एक चलते ट्रक में आग लग गई, जबकि रायसेन-बाड़ी बस स्टैंड पर खड़ी एक यात्री बस से अचानक धुआं निकलने लगा। दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
चलते ट्रक में अचानक लगी आग
शनिवार रात औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र में मिडवे ट्रीट के सामने एक चलते ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह जल गया।चालक और परिचालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई।
बस से उठे धुएं से मची अफरा-तफरी
रविवार सुबह करीब 9 बजे रायसेन-बाड़ी बस स्टैंड पर एक यात्री बस से अचानक धुआं निकलने लगा। बस में सवार यात्री तुरंत नीचे उतर गए। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग को फैलने से रोक लिया।यह बस बाड़ी से भोपाल जा रही थी। लोगों का कहना है कि अगर बस चलती हालत में होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वाहनों की जांच पर उठे सवाल
इन दोनों घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पुराने या खराब वाहनों की जांच समय पर की जा रही है। अक्सर ऐसे मामलों में आरटीओ विभाग पर लापरवाही के आरोप लगते हैं।हालांकि, इन दोनों घटनाओं में समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे जनहानि नहीं हुई।