वाहन थमे:इंदौर-भोपाल मार्ग पर हनुमान चालीसा का पाठ; आरोपी के घर बुलडोजार चलाने पर अडे़
By: Gulab rohit
Nov 02, 202510:24 PM
सीहोर। सीहोर जिले के भैरूंदा तहसील के ग्राम भादाकुई की लापता नाबालिग लड़की को लेकर पुलिस की कथित लापरवाही के विरोध में रविवार को भैरूंदा नगर में परिजनों और यदुवंशी समाज ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भोपाल-इंदौर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए और यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।
यदुवंशी समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने बताया कि भादाकुई की 17 वर्षीय नाबालिग 24 अक्टूबर को लापता हुई थी।परिजनों ने 25 अक्टूबर को गांव के एक युवक पर संदेह जताते हुए थाने में आवेदन दिया, लेकिन भैरूंदा पुलिस ने 24 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की।एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद ना लड़की का पता चला, ना आरोपी गिरफ्तार हुआ।
मंडी से थाने तक रैली, सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ
रविवार सुबह कृषि उपज मंडी प्रांगण में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए।सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और थाने के सामने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। प्रदर्शनकारी आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की करने और एसपी से बात पर अड़े रहे। उन्होंने कहा एसपी जब बरामदगी की तारीख बताएंगे तभी वह उठेंगे।
प्रशासन की समझाइश के बाद भी नहीं माने प्रदर्शनकारी
चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीओपी रोशन कुमार जैन, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, तहसीलदार सौरभ शर्मा सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।अधिकारियों ने परिजनों और समाज के लोगों को समझाया कि पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी है और जल्द लड़की को बरामद कर लिया जाएगा,लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और सड़क पर ही डटे रहे।
मुख्य मार्ग पर वाहनों की किलोमीटरों लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए छोटे वाहनों और यात्री बसों को डाइवर्ट मार्ग से निकाला, लेकिन लोडिंग वाहन फंस गए और यातायात घंटों ठप रहा।
एडिशनल एसपी बोलीं — पुलिस पहुंची थी, लेकिन आरोपी 15 मिनट पहले भाग गए
आंदोलन के बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत जांच शुरू कर दी थी और इंदौर में उस घर तक पहुंची थी,जहां लड़का और लड़की दोनों मौजूद थे, लेकिन पुलिस पहुंचने से 15 मिनट पहले वे वहां से निकल गए। एडिशनल एसपी के अनुसार आरोपी को ठिकाना देने वाले रिश्तेदार और परिवार के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।