-
हफ्ते के हर रविवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश
-
महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक रहते बंद
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक दिसंबर में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें क्रिसमस जैसे त्योहार और शनिवार-रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें ताकि परेशानी न हो। दरअसल, आजकल बैंकिंग से जुड़े अधिकांश काम आनलाइन हो जाते हैं, लेकिन कुछ कामों के लिए बैंक जाना ही पड़ता है। अगर आप भी बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कहीं उस दिन बैंक बंद ना हो। दिसंबर में देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के नियमों के अनुसार हफ्ते के हर रविवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहता है। इसके अलावा महीने के दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।
दिसंबर: इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
- 01 दिसंबर 2025: राज्य उद्घाटन दिवस और स्वदेशी आस्था दिवस के चलते इटानगर और कोहिमा जोन में बैंकों की छुट्टी होगी।
- 03 दिसंबर 2025 : सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व पर पणजी जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 07 दिसंबर 2025 : रविवार के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 12 दिसंबर 2025 : पा तोगन नेंगमिंजा संगमा की पुण्यतिथि पर शिलांग जोन में बैंक बंद रहेंगे।
- 13 दिसंबर 2025: दूसरे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 14 दिसंबर 2025: रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 18 दिसंबर 2025: यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर शिलांग जोन में बैंक बंद रहेंगे।
- 19 दिसंबर 2025: गोवा मुक्ति दिवस पर पणजी जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 20 दिसंबर 2025: लॉसूंग/नामसूंग पर गैंगटोक जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 21 दिसंबर 2025: रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 22 दिसंबर 2025: लॉसूंग/नामसूंग पर गैंगटोक जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 24 दिसंबर 2025: क्रिसमस ईव पर आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 दिसंबर 2025: क्रिसमस पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 26 दिसंबर 2025: क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
- 27 दिसंबर 2025: क्रिसमस पर कोहिमा और चौथे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 28 दिसंबर 2025 : रविवार की छुट्टी रहेगी।
- 30 दिसंबर 2025: यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
- 31 दिसंबर 2025: न्यू इयर ईव/इमोइनू इरत्पा पर आइजोल और इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।