वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्विस राज्य सचिव हेलेन आर्टिडा से मुलाकात की और भारत-EFTA TEPA के तहत R&D सहयोग तथा हेल्थकेयर सेक्टर में स्विस फार्मा कंपनियों के निवेश पर विस्तृत चर्चा की।
By: Ajay Tiwari
Nov 27, 20253:44 PM
बिजनेस डेस्क स्विट्जरलैंड. स्टार समाचार वेब
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत के दौरे पर आईं स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की राज्य सचिव हेलेन बुडिलगर आर्टिडा और उनके साथ आए स्विस फर्मा एवं बायोटेक कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य फोकस भारत और स्विट्जरलैंड के बीच अनुसंधान एवं विकास (R&D) सहयोग को बढ़ावा देने और भारत के तेज़ी से विस्तार ले रहे हेल्थकेयर सेक्टर में स्विस दवा कंपनियों के निवेश को विस्तारित करने पर रहा।

गोयल ने एक्स पर दी जानकारी
मंत्री गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों ने भारत-ईएफटीए (EFTA) के तहत चल रहे व्यापार व आर्थिक भागीदारी समझौते (TEPA) वार्ताओं की प्रगति की समीक्षा की। इस व्यापक समझौते का उद्देश्य आपसी विकास के लिए प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत करना है। TEPA वार्ताओं का प्रमुख लक्ष्य दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाना और नवाचार आधारित निवेश को प्रोत्साहित करना है, जिससे भारत की हेल्थकेयर सेवाएँ सुदृढ़ हों और देश की दवा निर्माण क्षमता को और गति मिल सके।
यह भी पढ़े...
वित्त मंत्रालय की आर्थिक समीक्षा: ग्रोथ पथ पर भारत, जीएसटी संग्रह और डीआईआई का मजबूत समर्थन
घरेलू फार्मा सेक्टर के लिए अलग से बैठक
इसके अतिरिक्त, फार्मा निर्यात में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार की सक्रियता दर्शाते हुए, मंत्री गोयल ने हाल ही में देश के घरेलू फार्मा सेक्टर से जुड़े प्रमुख हितधारकों के साथ एक अलग बैठक भी की थी। इस बैठक में उद्योग की मजबूती सुनिश्चित करने, आवश्यक नियामक सुधारों को लागू करने और निर्यात वृद्धि की संभावनाओं को विस्तृत करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।