मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसे देखकर लोग सहम गए। ग्राम आमगांव के चौक पर एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना आज सुबह की है।
By: Arvind Mishra
Nov 11, 20252:53 PM
बालाघाट। स्टार समाचार वेब
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसे देखकर लोग सहम गए। ग्राम आमगांव के चौक पर एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना आज सुबह की है। युवती की पहचान शीतल भंडारकर निवासी आमगांव (22) के रूप में हुई है। वह बैहर में एक इलेक्ट्रानिक दुकान में काम करती थी। प्रति दिन की तरह वह सुबह घर से बैहर जाने के लिए चौराहे के पास बस का इंतजार कर रही थी। तभी शराब के नशे में धुत युवक वहां पहुंचा और युवती से कुछ देर बातचीत करने के बाद पास रखे चाकू से अचानक युवती के शरीर पर वार करना शुरू कर दिए।
गला रेतकर हत्या करने के बाद आरोपी युवती के सिर को अपनी गोद में रखकर बेसुध हो गया। इस घटना में मानवता को शर्मसार करने वाला नजारा भी देखने मिला। जिस वक्त आरोपी युवती की हत्या कर रहा था, तब कुछ लोग इसका वीडियो बना रहे थे। उसे रोकने या युवती को उसके चंगुल से छुड़ाने की किसी ने जहमत नहीं उठाई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर बैहर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि आरोपी ने युवती की हत्या के बाद खुद को भी घायल किया है, जिसे बैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शव को पीएम के लिए बैहर अस्पताल भेजा गया है।
प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है। प्रेमी ने युवती की निर्मम हत्या की है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। युवती का परिजनों की मौजदगी में पीएम कराया जा रहा है।
आदर्शकांत शुक्ला, एएसपी, बालाघाट