भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी दिन की शुरुआत फ्लैट रही। प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। हालांकि, शुरुआती कारोबारी में ही दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली और यह लाल निशान पर फिसल गए।
By: Arvind Mishra
Jan 29, 202610:36 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी दिन की शुरुआत फ्लैट रही। प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। हालांकि, शुरुआती कारोबारी में ही दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली और यह लाल निशान पर फिसल गए। दरअसल, रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने जा रही हैं। इससे पहले ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। सेंसेक्स 570 अंक गिरकर 81770 पर करोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 156 अंक गिरकर 25186 पर था। निफ्टी बैंक में भी 168 अंकों की गिरावट आई है। बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 7 शेयरों में ही तेजी आई है, जबकि बाकी 23 शेयर तेजी से गिरे हैं। मारुति, बीईएल और इंडिगो जैसे शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। एल एंड टी, टाटा स्टील और एनटीपीसी में करीब 2 फीसदी की उछाल है। आॅटो, एफएमजीसी, हेल्थकेयर, फार्मा, आईटी और प्राइवेट बैंक सेक्टर्स में भारी दबाव दिखाई दे रहा है।
इसलिए बाजार में आई गिरावट
भारत-यूरोपीय यूनियन के डील के बाद भी शेयर बाजार में आज गिरावट को लेकर निवेशक चिंतत हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट विदेशी निवेशकों की बिकवाली और लगातार दो दिनों तक आई शेयर बाजार में तेजी के बाद मुनाफावसूली के कारण आई है। दूसरी ओर, रुपया एक बार फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले अब रुपया 92 के स्तर को पार कर चुका है। रुपए में यह गिरावट विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के कारण आ रही है।
इन शेयरों में तगड़ी गिरावट
हेरिटेज के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है। फाइव स्टार बिजनेज 5.55 फीसदी गिर गया है. इसके अलावा, वैभव ग्लोबल में 5 फीसदी, रिलायंस पावर में 3 फीसदी, सैजिलिटी इंडिया के शेयरों में 3 फीसदी, मोतिलाल ओसवाल फाइनेंस में 5 फीसदी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।
निवेशकों को भारी नुकसान
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी दबाव दिखाई दे रहा है, जिस कारण निवेशकों के पोर्टफोलियो भी डाउन हुए हैं। बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन बुधवार को 459 लाख करोड़ के ऊपर बंद हुआ था, लेकिन गुरुवार को यह 457 लाख करोड़ के ऊपर पहुंच गया है यानी कि निवेशकों की वैल्यूवेशन 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कम हुई है।
ग्लोबल मार्केट में रही तेजी
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.79 फीसदी बढ़कर 5,210 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.17 प्रतिशत चढ़कर 53,448 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.54 प्रतिशत चढ़कर 27,976 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 4,147 पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार डाउ जोन्स 0.02 प्रतिशत चढ़कर 49,015 पर बंद हुआ। नैस्डेक इंडेक्स 0.17 फीसदी ऊपर और एसएंडपी 500 0.08 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।