बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तरीखी नजदीक आ रही है, वैसे ही वीआईपी नेताओं का दौरा कार्यक्रम बढ़ गया है। इस बार के चुनाव में राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाह बिहार के दौरे पर पहुंचे। जहां उनकी सुरक्षा में भारी चूक हो गई। इससे काफिले में शामिल आफसरों की सांस फूल गई।
By: Arvind Mishra
Sep 27, 20251:09 PM
पटना। स्टार समाचार वेब
बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तरीखी नजदीक आ रही है, वैसे ही वीआईपी नेताओं का दौरा कार्यक्रम बढ़ गया है। इस बार के चुनाव में राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाह बिहार के दौरे पर पहुंचे। जहां उनकी सुरक्षा में भारी चूक हो गई। इससे काफिले में शामिल आफसरों की सांस फूल गई। दरअसल, विधानसबा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय बिहार दौरे पर हैं। शनिवार को उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक की खबर सामने आई ह। समस्तीपुर जाने के लिए पटना एयरपोर्ट जब उनका कारकेड पहुंच रहा था, उससे ठीक पहले एक अज्ञात कार सामने आ गई। तब पुलिसकर्मियों को एहसास हुआ और आनन-फानन में गाड़ी वहीं सड़क पर साइड कराई गई।
गृह मंत्री के काफिले में एक अनजान कार देखकर सुरक्षा बलों के हाथ-पैर फूल गए। वहां तैनात पुलिसकर्मियों को जब गलती का एहसास हुआ, तो वे चिल्लाने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को किनारे लगवाया। तब जाकर गृह मंत्री अमित शाह का काफिला बिना किसी रुकावट के एयरपोर्ट पहुंचा और पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
अब सवाल यह है कि यह स्थिति बनी तो कैसे बनी। आखिर इस तरह के हालात कैसे बने जब अमित शाह पटना में एक निजी होटल से एयरपोर्ट के निकले। इस समय अलर्ट हो गया था कि देश के गृह मंत्री निकल गए हैं तो फिर आखिर इस गाड़ी को इस रूट में पुलिसकर्मियों ने आने कैसे दिया।