मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शनिवार तड़के एक युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया और ट्रैक किनारे तक कार दौड़ाने लगा। इस घटना ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
By: Arvind Mishra
Jul 05, 202512:40 PM
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शनिवार तड़के एक युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया और ट्रैक किनारे तक कार दौड़ाने लगा। इस घटना ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतना ही नहीं, एक अन्य युवक को प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर स्कूटर चलाते देखा गया। यह दोनों ही घटनाएं वहां मौजूद यात्रियों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कीं और अब दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कार सवार युवक तेज गति से प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर आया और ट्रैक किनारे काफी आगे तक कार लेकर चला गया। शुक्र रहा कि उस समय वहां कोई ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, प्लेटफॉर्म-4 पर स्कूटर दौड़ाते हुए दिखा दूसरा युवक भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता था।
दरअसल, प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर पार्सल कार्यालय के सामने से वाहन अंदर दाखिल हो सकते हैं। यही रास्ता स्टेशन की सुरक्षा में सबसे बड़ी कमजोरी बन चुका है। इसी मार्ग से कोई भी व्यक्ति बिना रोकटोक के प्लेटफॉर्म नंबर 6, 5 और 4 तक सीधे वाहन लेकर पहुंच सकता है। इस गेट पर ना तो कोई बैरिकेड है, न ही स्थायी सुरक्षा जांच की व्यवस्था।
इस तरह की घटना पहली मर्तवा नहीं हुई है। इससे पहले भी भोपाल स्टेशन पर रेलवे की लापरवाही का एक नया मामला सामने आया था। प्लेटफॉर्म 6 की तरफ एक युवक कार लेकर पहुंच गया था, जिसके बाद आरपीएफ ने ड्राइवर को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। यह घटना 21 फरवरी 2024 रात की है।
हमें दो वीडियो मिले हैं। दोनों की जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा।
मनीष शर्मा, आरपीएफ भोपाल पोस्ट प्रभारी