×

अमेरिकी संसद में संग्राम...तीन सांसद बोले-भारत से हटाओ 50 फीसदी टैक्स 

भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप को अपने ही देश में आलोचना झेलनी पड़ रही है। ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ अमेरिकी संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें भारत पर लगा 50 प्रतिशत टैरिफ हटाने की बात कही गई है। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति, सांसद डेबोरा रॉस और सांसद मार्क वेसी ने मिलकर निचले सदन में यह संकल्प पत्र पेश किया है।

By: Arvind Mishra

Dec 13, 20259:55 AM

view6

view0

अमेरिकी संसद में संग्राम...तीन सांसद बोले-भारत से हटाओ 50 फीसदी टैक्स 

ट्रंप को अपने ही देश में आलोचना झेलनी पड़ रही है।

  • ट्रंप के फैसले के खिलाफ अमेरिकी संसद में प्रस्ताव
  • सांसदों ने इसे अर्थव्यवस्था के लिए बताया खतरनाक

अमेरिका। स्टार समाचार वेब

अमेरिका में भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल का हवाला देकर भारतीय उत्पादों पर लगाए गए 50 फीसदी तक के शुल्क अब अमेरिकी संसद के निशाने पर आ गए हैं। अमेरिकी हाउस आॅफ रिप्रेजेंटेटिव्स के तीन सदस्यों ने इस फैसले को अवैध बताते हुए इसे खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। यह कदम न सिर्फ ट्रंप की व्यापार नीति के खिलाफ खुला विरोध माना जा रहा है, बल्कि भारत-अमेरिका संबंधों के लिए भी अहम मोड़ साबित हो सकता है। दरअसल, भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप को अपने ही देश में आलोचना झेलनी पड़ रही है।

सदन में संकल्प पत्र पेश किया

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति, सांसद डेबोरा रॉस और सांसद मार्क वेसी ने मिलकर निचले सदन में यह संकल्प पत्र पेश किया है। इस संकल्प पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित राष्ट्रीय आपातकाल को समाप्त करने की मांग की गई है, जिसके तहत भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा है। अमेरिकी सांसदों ने इसे अवैध और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक करार दिया है।

दोनों देशों की साझेदारी को चोट

सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा-भारत के प्रति राष्ट्रपति ट्रम्प की गैरजिम्मेदार टैरिफ रणनीति सही नहीं है, इससे दोनों देशों की महत्वपूर्ण साझेदारी को चोट पहुंचती है। अमेरिकी हितों को बढ़ावा देने की बजाए ट्रंप के इस फैसले से सप्लाई चेन बाधित हो रही है। इससे अमेरिकी कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। उपभोक्ता महंगे दाम पर चीजें खरीदने के लिए मजबूर हैं। अगर यह टैरिफ खत्म हो जाते हैं, तो अमेरिका आर्थिक और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर भारत के साथ अपनी बातचीत को आगे बढ़ा सकता है।

अर्थव्यवस्था और रोजगार पर असर

सांसदों का कहना है कि यह फैसला न तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के हित में है और न ही आम उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद। कांग्रेसवुमन डेबोरा रॉस ने कहा कि नॉर्थ कैरोलाइना की अर्थव्यवस्था भारत से गहराई से जुड़ी है। भारतीय कंपनियों ने वहां एक अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है, जिससे हजारों नौकरियां पैदा हुई हैं। ऐसे में भारत पर टैरिफ बढ़ाना सीधे तौर पर अमेरिकी रोजगार और कारोबार को नुकसान पहुंचाता है।

महंगाई और द्विपक्षीय रिश्ते

वहीं टेक्सास से सांसद मार्क वीसी ने कहा कि ये टैरिफ आम अमेरिकियों पर टैक्स की तरह हैं, जो पहले ही बढ़ती महंगाई से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि भारत अमेरिका का अहम आर्थिक और रणनीतिक साझेदार है और इस तरह के फैसले दोनों देशों के रिश्तों को कमजोर करते हैं।

COMMENTS (0)

RELATED POST

यूएन की दो टूक- इमरान की एकांत कैद और अमानवीय हिरासत करो खत्म

यूएन की दो टूक- इमरान की एकांत कैद और अमानवीय हिरासत करो खत्म

यूनाइटेड नेशंस (यूएन) की टॉर्चर पर विशेष दूत एलिस जिल एडवर्ड्स ने पाकिस्तान सरकार से पूर्व पीएम इमरान खान की एकांत कैद और अमानवीय हिरासत की स्थिति तुरंत खत्म करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यह हालात टॉर्चर या अमानवीय व्यवहार के बराबर हो सकते हैं।

Loading...

Dec 13, 202510:27 AM

अमेरिकी संसद में संग्राम...तीन सांसद बोले-भारत से हटाओ 50 फीसदी टैक्स 

अमेरिकी संसद में संग्राम...तीन सांसद बोले-भारत से हटाओ 50 फीसदी टैक्स 

भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप को अपने ही देश में आलोचना झेलनी पड़ रही है। ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ अमेरिकी संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें भारत पर लगा 50 प्रतिशत टैरिफ हटाने की बात कही गई है। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति, सांसद डेबोरा रॉस और सांसद मार्क वेसी ने मिलकर निचले सदन में यह संकल्प पत्र पेश किया है।

Loading...

Dec 13, 20259:55 AM

वेनेजुएला टैंकर जब्ती: रूस ने मादुरो को दिया खुला समर्थन, अमेरिका से बढ़ा तनाव

वेनेजुएला टैंकर जब्ती: रूस ने मादुरो को दिया खुला समर्थन, अमेरिका से बढ़ा तनाव

अमेरिकी नौसेना द्वारा वेनेजुएला का तेल टैंकर जब्त करने पर तनाव चरम पर है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मादुरो की संप्रभुता की रक्षा के लिए 'निरपेक्ष समर्थन' व्यक्त किया है, जबकि अमेरिका ने नार्को-आतंकवाद का आरोप लगाया है।

Loading...

Dec 12, 20253:47 PM

ट्रंप का C5 सुपर क्लब प्रस्ताव: भारत, रूस, चीन के साथ नया भू-राजनीतिक गठबंधन

ट्रंप का C5 सुपर क्लब प्रस्ताव: भारत, रूस, चीन के साथ नया भू-राजनीतिक गठबंधन

'पॉलिटिको' की रिपोर्ट: राष्ट्रपति ट्रंप G7 को दरकिनार कर अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान को शामिल कर 'कोर फाइव' (C5) सुपर क्लब बनाना चाहते हैं। इसका उद्देश्य पूर्वी एशिया में शक्ति संतुलन और भारत को वैश्विक भूमिका देना है, पर यूरोप इससे चिंतित है।

Loading...

Dec 12, 20253:31 PM

बांग्लादेश चुनाव 2025: 13वें संसदीय चुनाव और राष्ट्रीय जनमत संग्रह कार्यक्रम की घोषणा जल्द

बांग्लादेश चुनाव 2025: 13वें संसदीय चुनाव और राष्ट्रीय जनमत संग्रह कार्यक्रम की घोषणा जल्द

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने 13वें संसदीय चुनाव और जुलाई राष्ट्रीय चार्टर 2025 पर जनमत संग्रह के कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र करने की जानकारी दी। राजनीतिक गतिविधियां तेज, लेकिन विश्लेषकों ने निष्पक्षता और लोकतंत्र की चुनौतियों पर चिंता जताई है।

Loading...

Dec 11, 20255:59 PM