एनआईए ने दिल्ली में लाल किले के बाहर 10 नवंबर को हुए कार बम ब्लास्ट केस में फरीदाबाद के धौज निवासी एक और आतंकी गतिविधियों में शामिल शोएब को गिरफ्तार किया है। शोएब इस केस का सातवां आरोपी है। विस्फोट में 15 लोगों की मौत हुई थी और दो दर्जन घायल हुए थे।
By: Arvind Mishra
Nov 26, 202511:28 AM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
एनआईए ने दिल्ली में लाल किले के बाहर 10 नवंबर को हुए कार बम ब्लास्ट केस में फरीदाबाद के धौज निवासी एक और आतंकी गतिविधियों में शामिल शोएब को गिरफ्तार किया है। शोएब इस केस का सातवां आरोपी है। एनआईए की जांच में पता चला है कि उसने आतंकवादी उमर उन नबी को विस्फोट से ठीक पहले पनाह दी थी और उसे लॉजिस्टिक सहायता भी मुहैया कराई थी। गौरतलब है कि इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हुई थी और दो दर्जन घायल हुए थे। इससे पहले एनआईए ने कार बम धमाके के मुख्य आरोपी उमर के छह अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। शोएब की गिरफ्तारी के साथ जांच में अहम प्रगति हुई है।
कमरा दिलाकर शोएब ने ली थी गारंटी
शोएब ने आतंकी उमर की सामान इधर से उधर पहुंचाने में मदद की थी। उसने ही नूंह में उमर को अपनी साली अफसाना के घर में कमरा किराये पर दिलाया था और पूरी गारंटी ली थी। 10 नवंबर को दिल्ली में धमाके से पहले 10 दिन उमर नूंह के इसी घर में रहा था। धमाके वाले दिन वह नूंह से ही दिल्ली के लिए गया था। अब एनआईए उसे यूनिवर्सिटी लेकर आएगी और नूंह भी लेकर जाएगी।