बिहार के निवासियों के लिए मुख्यमंत्री ने एक अहम घोषणा की है। अब राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी जिसका लाभ 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी। खास बात यह है कि इसका लाभ जुलाई महीने के बिजली बिल से ही लोगों को मिलेगा।
By: Arvind Mishra
Jul 17, 20258 hours ago
बिहार के निवासियों के लिए मुख्यमंत्री ने एक अहम घोषणा की है। अब राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी जिसका लाभ 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी। खास बात यह है कि इसका लाभ जुलाई महीने के बिजली बिल से ही लोगों को मिलेगा। दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 1 अगस्त से राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी। सीएम ने एक्स पर लिखा-हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने लिखा-हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे, उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी। शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी।
अंत में सीएम नीतीश ने लिखा-इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा। साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।
इससे पहले नीतीश ने शिक्षा विभाग में भर्तियों को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने बीते दिन एक्स पर लिखा-हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए ळफए 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।