×

बाजार में लौटी हरियाली... सेंसेक्स चढ़ा और निफ्टी में भी उछाल

भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन सोमवार के कारोबारी दिन की शुरुआत उछाल के साथ हुई। दोनों ही प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए।  30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स उछलकर कारोबारी दिन की शुरुआत की।

By: Arvind Mishra

Oct 27, 202511:13 AM

view1

view0

बाजार में लौटी हरियाली... सेंसेक्स चढ़ा और निफ्टी में भी उछाल

सोमवार के कारोबारी दिन की शुरुआत उछाल के साथ हुई।

भारतीय बाजार

  • सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में रही तेजी
  • एयरटेल और रिलायंस के शेयरों में उछाल
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस लुढ़के
  • निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में रही बढ़त
  • बैंकिंग-रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी

मुंबई। स्टार समाचार वेब

भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन सोमवार के कारोबारी दिन की शुरुआत उछाल के साथ हुई। दोनों ही प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए।  30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स उछलकर कारोबारी दिन की शुरुआत की। वहीं एनएसई निफ्टी भी तेजी के साथ हरे निशान के साथ ट्रेड करते हुए ओपन हुआ। दरअसल, बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। यह वैश्विक बाजारों में आई तेजी को दर्शाता है, क्योंकि अमेरिका में उम्मीद से कमजोर मुद्रास्फीति रिपोर्ट ने फेड ब्याज दरों में कटौती की संभावना को फिर से जगा दिया है। साथ ही अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं और नए विदेशी पूंजी प्रवाह ने भी बाजार की आशा को बढ़ाया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 270.76 अंक 0.32 या प्रतिशत उछलकर 84,482.64 पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 85.0 अंक या 0.33 प्रतिशत उछलकर 25,880.15 पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं इंफोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस पिछड़ गए।

विदेशी बाजार दिखी तेजी  

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग तेजी से ऊपर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

व्यापार तनाव में कमी के संकेत

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक बाजार का रुख तेजी का है। डाउ जोंस, निक्केई और कोस्पी के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से धारणा सकारात्मक है। वैश्विक स्तर पर, व्यापार तनाव में कमी के संकेत मिल रहे हैं।

आशावाद में और वृद्धि

मेहता लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा कि अमेरिका में मुद्रास्फीति की उम्मीद से कम रिपोर्ट ने फेड ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावना और भारतीय आयातों पर अमेरिका द्वारा टैरिफ में 15-16 प्रतिशत की कटौती की संभावना से आशावाद में और वृद्धि हुई है।

ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़ा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत बढ़कर 66.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 621.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। सेंसेक्स 344.52 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,211.88 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 96.25 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,795.15 पर बंद हुआ। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

धनतेरस पर रिकॉर्ड महंगा... अब सोना 1,913 और चांदी 1,631 सस्ती  

1

0

धनतेरस पर रिकॉर्ड महंगा... अब सोना 1,913 और चांदी 1,631 सस्ती  

धनतेरस पर रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। अब तक इसकी कीमतों में 10000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक की कमी दर्ज की जा चुकी है। वहीं, चांदी के दामों में भी नरमी देखने को मिल रही है। सोने-चांदी के दाम में मंगलवार को गिरावट है।

Loading...

Oct 28, 20251:22 PM

शेयर बाजार में गिरावट... 230 अंक टूटा सेंसेक्स

2

0

शेयर बाजार में गिरावट... 230 अंक टूटा सेंसेक्स

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स में तेजी के बाद गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में भी गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी है। एनएसई का पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा है। इसके अलावा, मीडिया, मेटल, फार्मा और आटो में भी तेजी है।

Loading...

Oct 28, 202511:29 AM

बाजार में लौटी हरियाली... सेंसेक्स चढ़ा और निफ्टी में भी उछाल

1

0

बाजार में लौटी हरियाली... सेंसेक्स चढ़ा और निफ्टी में भी उछाल

भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन सोमवार के कारोबारी दिन की शुरुआत उछाल के साथ हुई। दोनों ही प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए।  30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स उछलकर कारोबारी दिन की शुरुआत की।

Loading...

Oct 27, 202511:13 AM

RBI के नए बैंकिंग नियम 2026: साइबर फ्रॉड पर शून्य जवाबदेही, लॉकर चोरी पर 100 गुना हर्जाना; लोन, KYC और सीनियर सिटिजन बैंकिंग में बड़े बदलाव

1

0

RBI के नए बैंकिंग नियम 2026: साइबर फ्रॉड पर शून्य जवाबदेही, लॉकर चोरी पर 100 गुना हर्जाना; लोन, KYC और सीनियर सिटिजन बैंकिंग में बड़े बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 238 बैंकिंग नियमों का ड्राफ्ट जारी किया है, जो 2026 से लागू होंगे। साइबर फ्रॉड की सूचना 3 दिन में देने पर ग्राहक की जवाबदेही शून्य होगी। लॉकर चोरी/नुकसान पर बैंक किराए का 100 गुना तक हर्जाना देगा। जानिए KYC, लोन डाउनपेमेंट, प्रीपेमेंट पेनाल्टी और वरिष्ठ नागरिक बैंकिंग से जुड़े सभी बड़े बदलाव।

Loading...

Oct 24, 20254:31 PM

बाजार हुआ लाल... सेंसेक्स टूटा और निफ्टी में भी गिरावट

1

0

बाजार हुआ लाल... सेंसेक्स टूटा और निफ्टी में भी गिरावट

पिछले कई दिनों की तेजी के बाद सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार की शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक बीईएस सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी गिरावट देखी गई। दोनों सूचकांक गुरुवार को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे थे।

Loading...

Oct 24, 202510:45 AM