अमेरिका के डलास में गैस स्टेशन पर काम कर रहे हैदराबाद के छात्र चंद्रशेखर पोल की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। बीडीएस की पढ़ाई के बाद चंद्रशेखर 2023 में अमेरिका गए थे।
By: Sandeep malviya
वॉशिंगटन। अमेरिका के डलास में गैस स्टेशन पर काम कर रहे हैदराबाद के छात्र चंद्रशेखर पोल की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। बीडीएस की पढ़ाई के बाद चंद्रशेखर 2023 में अमेरिका गए थे। घटना के पता चलने के बाद बीआरएस विधायक सुधीर रेड्डी और पूर्व मंत्री टी हरीश राव शनिवार को चंद्रशेखर के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की।
अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डलास में शहर में शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने हैदराबाद के रहने वाले 27 वर्षीय चंद्रशेखर पोल नामक एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब चंद्रशेखर एक गैस स्टेशन पर काम कर रहे थे। इस घटना के सामने आने के बाद से चंद्रशेखर के परिवार में शोक की लहर दौड़ उठी। परिवार ने भारत सरकार और तेलंगाना सरकार से अनुरोध किया है कि चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को जल्द भारत लाने की व्यवस्था की जाए। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने छात्र की मौत पर शोक जताया और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि चंद्रशेखर ने हैदराबाद से बैचलर आॅफ डेंटल सर्जरी बीडीएस (डेंटल सर्जरी) की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो साल पहले यानी 2023 में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए थे। वहां मास्टर्स की डिग्री छह महीने में पूरी कर ली थी और फिर नौकरी की तलाश में थे। इस बीच अपने खर्च चलाने के लिए वे गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम काम कर रहे थे, जब उनकी गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
परिवार ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
चंद्रशेखर की हत्या की खबर जैसे ही भारत पहुंची, हैदराबाद स्थित उनके घर में मातम छा गया। परिवार ने भारत सरकार और तेलंगाना सरकार से अपील की है कि चंद्रशेखर का शव जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।
गहरे सदमे में परिवार, सरकार से मदद की उम्मीद
चंद्रशेखर की मां ने कहा कि हमें उनके दोस्त के माता-पिता से पता चला कि कल रात उन्हें काले लोगों ने गोली मार दी। हम चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकारें भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और जल्द से जल्द मेरे बेटे की लाश वापस भारत लाएं। वहीं चंद्रशेखर के भाई ने बताया कि उन्होंने बहुत पैसे खर्च करके अपने भाई को अमेरिका भेजा था। हमने सुना है कि वह मारे गए हैं। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि उनके शव को भारत वापस लाया जाए।