मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लुधियाना में पंजाब के उद्योगपतियों से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में गारमेंट, टेक्सटाइल, रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टरों में निवेश के अवसर बताए। जानें क्यों MP बन रहा निवेशकों की पहली पसंद।
By: Ajay Tiwari
Jul 07, 20256:42 PM
6
0

लुधियाना. स्टार समाचार वेब.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को लुधियाना के वर्धमान औद्योगिक परिसर में पंजाब के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा, यदि किसी विशेष सेक्टर में असीम संभावनाएं दिखती हैं, तो वहां नियमों में सरकार बदलाव करने को तैयार रहेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विशेष रूप से गारमेंट और टेक्सटाइल सेक्टर में सरकार के प्रयास बताए। उन्होंने इंदौर की ऐतिहासिक हुकुमचंद मिल को पुनर्जीवित करने की दिशा में चल रहे कार्यों का उदाहरण दिया, जहां मजदूरों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सौ करोड़ रुपये से अधिक के सेटलमेंट क्लियर किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों और श्रमिकों दोनों के साथ सरकार की प्रतिबद्धता हर स्तर पर बनी रहेगी। उन्होंने ग्वालियर की जेसी मिल और उज्जैन की हीरा मिल के मामलों में भी राज्य सरकार द्वारा सहृदयता से लिए गए निर्णयों का उल्लेख किया।
कैबिनेट स्तर पर नीतिगत बदलाव को तैयार सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि सरकार निवेशकों के हित में बड़े निर्णय लेने के लिए कैबिनेट स्तर पर भी नीतियों में बदलाव करने को तैयार है। उन्होंने निवेशकों से आग्रह किया कि वे व्यक्तिगत रूप से मध्य प्रदेश आकर निवेश की असीमित संभावनाओं का अवलोकन करें और राज्य की गतिशीलता, शांतिपूर्ण माहौल और प्रचुर संसाधनों का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में टेक्सटाइल, एग्री बेस्ड इंडस्ट्री (कृषि आधारित उद्योग), इंजीनियरिंग गुड्स, स्टील प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) और आईटी जैसे प्रमुख सेक्टरों में व्यापक निवेश के अवसर उपलब्ध हैं।
उद्योगपतियों से निवेश माहौल पर चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मुलाकात करने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में वर्धमान ग्रुप के एमडी श्री नीरज जैन, राल्सन इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री संजीव पहवा, कंगारू इंडस्ट्रीज के एमडी श्री अंबरीश जैन, टीके स्टील रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी श्री लोकेश जैन, रजनीश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री राहुल आहूजा, फार्मपार्ट्स कंपनी के उपाध्यक्ष श्री जे.एस. भोगल, सीआईसीयू के अध्यक्ष श्री उपकार सिंह आहूजा, कमल (सरजवन होजरी) के प्रतिनिधि श्री सुदर्शन जैन और श्री अरुण जैन सहित विभिन्न सेक्टरों के कई अन्य उद्योगपति शामिल थे।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों को यह भी बताया कि मध्य प्रदेश में बिजली दरें अत्यधिक प्रतिस्पर्धी हैं और निवेश संबंधी प्रक्रियाओं को सरल तथा निवेशक-अनुकूल बनाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में सोलर और पावर सेक्टर में भी बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि केंद्र सरकार के स्तर पर कोई पर्यावरणीय क्लियरेंस लंबित है, तो मध्य प्रदेश सरकार अपने स्तर पर उसे शीघ्र दिलाने का हर संभव प्रयास करेगी।
शीर्षक (Title): CM मोहन यादव ने पंजाब में उद्योगपतियों को दिया MP में निवेश का न्योता, नीतियों में बदलाव का आश्वासन | MP Investment
विवरण (Description):
कीवर्ड्स (Keywords):

30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित करेंगे। जानें योजना की डिटेल्स और कार्यक्रम की जानकारी।
By: Ajay Tiwari
Oct 29, 20257:22 PM

मध्य प्रदेश की वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने भोपाल के अयोध्या नगर दशहरा मैदान में गौ संरक्षण अभियान के तहत एक विशाल रैली को संबोधित किया। उन्होंने 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए झांसी से लड़ने की इच्छा जताई। साथ ही गौ संवर्धन और गंगा की निर्मलता पर जोर दिया। रैली में लोधी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
By: Ajay Tiwari
Oct 29, 20257:19 PM

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़। मेघालय की कोर्ट ने पत्नी सोनम रघुवंशी, बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा समेत 5 आरोपियों पर हत्या, सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश के तहत आरोप तय किए। 790 पेज की चार्जशीट के आधार पर कोर्ट ने शुरू की कार्रवाई।
By: Ajay Tiwari
Oct 29, 20257:11 PM

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में तैनात DSP कल्पना रघुवंशी पर दोस्त के घर से ₹2 लाख कैश और मोबाइल चोरी का आरोप लगा है। जहांगीराबाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, जबकि PHQ ने विभागीय नोटिस जारी किया है।
By: Ajay Tiwari
Oct 29, 20255:54 PM

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। शादी से पहले के वीडियो को वायरल करने की धमकी से तंग आकर एक विवाहित महिला ने अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
By: Ajay Tiwari
Oct 29, 20255:37 PM
