आस्ट्रेलियाई खुफिया सेवाओं ने सिडनी के एक रेस्टोरेंट और मेलबर्न की एक मस्जिद पर हुए हमलों के तार ईरान से जोड़े हैं।
By: Sandeep malviya
Aug 28, 202510:38 PM
कैनबरा। आस्ट्रेलियाई खुफिया सेवाओं ने सिडनी के एक रेस्टोरेंट और मेलबर्न की एक मस्जिद पर हुए हमलों के तार ईरान से जोड़े हैं। उन्होंने दावा किया था कि ईरान ने अक्तूबर 2024 में सिडनी स्थित कोषेर खाद्य कंपनी लुईस कॉन्टिनेंटल किचन और दो महीने बाद मेलबर्न के अदास इस्राइल सिनेगॉग पर आगजनी के हमले करवाए थे।
यहूदी विरोधी हमलों को लेकर राजनयिक मतभेद के बीच आस्ट्रेलिया में ईरान राजदूत अहमद सादगी आस्ट्रेलिया से रवाना हो गए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ईरान पर आस्ट्रेलिया में कम से कम दो यहूदी विरोधी हमलों करवाने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने ईरान पर यहूदी विरोधी हमलों का निर्देशन करने का आरोप लगाते हुए आस्ट्रेलिया में ईरान के राजदूत और तीन अन्य कर्मियों को निर्देशित करने का आदेश दिया था।
अल्बानीज ने कहा था कि आस्ट्रेलियाई खुफिया सेवाओं ने सिडनी के एक रेस्टोरेंट और मेलबर्न की एक मस्जिद पर हुए हमलों के तार ईरान से जोड़े हैं। उन्होंने दावा किया था कि ईरान ने अक्तूबर 2024 में सिडनी स्थित कोषेर खाद्य कंपनी लुईस कॉन्टिनेंटल किचन और दो महीने बाद मेलबर्न के अदास इस्राइल सिनेगॉग पर आगजनी के हमले करवाए थे।
सिडनी और मेलबर्न में बढ़ीं यहूदी विरोधी घटनाएं
2023 में इस्राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से इन दोनों शहरों में यहूदी विरोधी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। अल्बानीज ने मुख्य जासूसी एजेंसी का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा था कि एएसआईओ ने एक बेहद परेशान करने वाले निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए पर्याप्त विश्वसनीय खुफिया जानकारी जुटाई है। ईरानी सरकार ने इनमें से कम से कम दो हमलों का निर्देशन किया था। ईरान ने अपनी संलिप्तता छिपाने की कोशिश की है, लेकिन एएसआईओ का आकलन है कि हमलों के पीछे ईरान का हाथ था।
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को आतंकवादी संगठन घोषित करने की तैयारी
वहीं, अल्बानीज ने ये भी कहा था कि आस्ट्रेलिया ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए कानून बनाएगा। अल्बानीज ने कहा, 'ये आस्ट्रेलियाई धरती पर एक विदेशी राष्ट्र की ओर से अंजाम दिए गए असाधारण और खतरनाक आक्रामक कृत्य थे। ये सामाजिक एकता को कमजोर करने और हमारे समुदाय में कलह पैदा करने के प्रयास थे। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।'