इस्राइल के ताजा हमलों से पश्चिम एशिया में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश के बाद इस्राइल डिफेंस फोर्सेज ने गाजा में हमास के ठिकानों पर जोरदार हमले किए हैं।
By: Sandeep malviya
Oct 29, 20255:38 PM
गाजा। इस्राइल के ताजा हमलों से पश्चिम एशिया में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश के बाद इस्राइल डिफेंस फोर्सेज ने गाजा में हमास के ठिकानों पर जोरदार हमले किए हैं। इस्राइली सैनिकों द्वारा किए गए इस हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने ये कार्रवाई उस वक्त की जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को तत्काल और जोरदार कार्रवाई का आदेश दिया था। इस्राइली सेना के मुताबिक, हमास के लड़ाकों ने राफा इलाके में इस्राइली सैनिकों पर आरपीजी और स्नाइपर से हमला किया। इसके बाद इस्राइल के रक्षा मंत्री ने काट्ज ने हमास के भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी थी। इस्राइल के ताजा हमलों में गाजा शहर के अब-सबरा इलाके में चाल लोग और खान यूनिस में पांच लोग मारे गए। हमले के बाद इस्राइल की ओर से कहा गया कि यह कार्रवाई सैनिकों पर हमले के जवाब में की गई है।
अल शिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सलमिया ने बताया कि चिकित्सा केंद्र के पास कम से कम तीन विस्फोट हुए। इस्राइल द्वारा हमास पर किया गया यह हमला अमेरिका द्वारा कराए गए युद्धविराम समझौते के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर माना जा रहा है। बता दें, हाल ही में अमेरिका द्वारा दोनों पक्षों के बीच अस्थायी शांति समझौता कराया गया था। जिससे गाजा में मानवीय स्थिति को संभाला जा सके।
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक सरकारी बयान में कहा कि मैंने इस्राइली रक्षा बलों को निर्देश दिया है कि गाजा में तुरंत और जोरदार जवाबी कार्रवाई करें। हम किसी भी हमले को अनदेखा नहीं करेंगे। आईडीएफ के अनुसार, हमास ने राफा में इस्राइली सैनिकों पर एक एंटी टैंक मिसाइल दागी थी और गोलीबारी की थी। इस्राइल ने इसे हमास की ओर से संघर्ष विराम का एक और उल्लंघन करार दिया था। एक इस्राइली सैन्य अधिकारी ने बताया कि हमास के मौजूदा उल्लंघनों का जवाब पिछली बार की प्रतिक्रिया से कहीं अधिक गंभीर होगा।