रखरखाव के लिए बिजली कटौती का बुधवार का शेड्यूल बिजली कंपनी ने जारी किया है। राजधानी के करीब 30 इलाकों में बुधवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
By: Ajay Tiwari
Nov 11, 20257:34 PM
भोपाल. स्टार समाचार वेब
रखरखाव के लिए बिजली कटौती का बुधवार का शेड्यूल बिजली कंपनी ने जारी किया है। राजधानी के करीब 30 इलाकों में बुधवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें ईदगाह हिल्स, प्रभु नगर, साकेत नगर, अलकापुरी, शक्तिनगर, जीआरपी कॉलोनी, पंचवटी, दुर्गा नगर, बाजपेयी नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।