इज्तिमा 2025 के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पर तैयारियां तेज। ADRM योगेन्द्र बघेल और Sr. DCM सौरभ कटारिया ने 11 नवंबर को स्वच्छता, सुरक्षा और अतिरिक्त टिकट काउंटरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
By: Ajay Tiwari
Nov 11, 20256:17 PM
भोपाल. स्टार समाचार वेब.
राजधानी भोपाल में 14 से 17 नवंबर, 2025 तक होने वाले 'इज्तिमा' के दौरान संभावित भारी यात्री भीड़ के मद्देनजर, रेल प्रशासन ने भोपाल स्टेशन पर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। तैयारियों को देखने अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) योगेन्द्र बघेल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM) सौरभ कटारिया ने मंगलवार को स्टेशन का जायजा लिया।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, होल्डिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था, टिकट काउंटरों की उपलब्धता, और प्लेटफॉर्मों पर यात्री संचालन एवं भीड़ प्रबंधन की रणनीति की समीक्षा करना था। अधिकारियों ने यात्री सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू रेल संचालन ही उनका प्रमुख लक्ष्य है। इसके लिए, इज्तिमा अवधि के दौरान स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर स्थापित किए जाएंगे, साथ ही अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ और रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को तैनात किया जाएगा।
इस दौरान मंडल इंजीनियर नीरज श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक नवल अग्रवाल और स्टेशन निदेशक बी. एल. मीना सहित आरपीएफ और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।