ईरान और इजराइल के बीच तनाव को देखते हुए आपरेशन सिंधु के तहत भारतीय नागरिकों को जॉर्डन और मिस्र के रास्ते इजराइल से सुरक्षित निकाला गया है। 300 भारतीय नागरिकों का जत्था सकुशल नई दिल्ली पहुंचा।
By: Arvind Mishra
Jun 24, 202512:57 PM
आपरेशन सिंधु के तहत इजराइल से 165 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा। ईरान और इजराइल संघर्ष के बीच भारत की प्राथमिकता अपने नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षित घर वापसी थी। मंगलवार को दो बैच में 300 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को इजराइल से निकाला गया है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स के जरिए जानकारी दी कि इजराइल से 165 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा है। आपरेशन सिंधु के तहत भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान ने 165 भारतीय नागरिकों को इजराइल से निकाला। दिल्ली पहुंचने पर इन भारतीयों का विदेश राज्य मंत्री एल मुरुगन ने स्वागत किया। इससे पहले आपरेशन सिंधु के तहत भारतीय नागरिकों को जॉर्डन और मिस्र के रास्ते इजराइल से सुरक्षित निकाला गया। 160 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था सकुशल नई दिल्ली पहुंचा। जहां केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत किया। इस दौरान भारत लौटे नागरिकों ने केंद्र सरकार का आभार जताया। इधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की। उन्होंने लिखा-आपरेशन सिंधु का इजराइल चरण 23 जून को शुरू हुआ, जिसमें 161 भारतीय नागरिकों का पहला समूह इजराइल से वापस लाया गया है। वे आज सुबह अम्मान, जॉर्डन से नई दिल्ली सुरक्षित पहुंचे। एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने उनकी अगवानी की। विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इधर, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि इजराइल से निकाले गए 161 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हुई। यह समूह नई दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से पहुंचा है। वहीं भारतीय नागरिकों में से एक यात्री ने कहा- मैं भारत सरकार का आभार व्यक्त करती हूं।
इजराइल से निकाले गए भारतीय नागरिकों में से एक यात्री ने कहा- इजराइल में स्थिति बहुत खराब है, लेकिन इसके बावजूद भारत सरकार ने हमें वहां से सुरक्षित निकाला है। मैं भारत सरकार का आभार व्यक्त करती हूं। वहीं एक अन्य यात्री ने कहा-वास्तव में जब हम वहां से निकले तो अमेरिका द्वारा सीधा हमला किए जाने के बाद स्थिति और खराब हो गई थी। मैं खुद यरूशलम में था, और ईरान के हमले में इजराइल के कई शहरों को काफी नुकसान पहुंचा है।