पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित सागौर रेलवे के निर्माणाधीन ब्रिज पर सुबह ब्रिज पर गार्डर चढ़ा रही दो क्रेन दोनों छोर से गार्डर उठाते वक्त सागौर की ओर लगी एक क्रेन अचानक नीचे गिर गई। मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया।
By: Arvind Mishra
Oct 30, 202511:51 AM
इंदौर। स्टार समाचार वेब
पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित सागौर रेलवे के निर्माणाधीन ब्रिज पर सुबह ब्रिज पर गार्डर चढ़ा रही दो क्रेन दोनों छोर से गार्डर उठाते वक्त सागौर की ओर लगी एक क्रेन अचानक नीचे गिर गई। मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित सागौर रेलवे के निर्माणाधीन ब्रिज पर पर काम कर रही क्रेन अचानक पलट गई। इस दौरान एक टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन इसकी चपेट में गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, रेलवे के निर्माणाधीन ब्रिज पर सुबह साढ़े 9 बजे ब्रिज पर गार्डर चढ़ा रही दो क्रेन दोनों छोर से गार्डर उठा रही थी। इसी दौरान सागौर की ओर लगी एक क्रेन अचानक नीचे गिर गई, जिसके चलते रास्ते से गुजर रही एक लोडिंग टाटा मेजिक और एक पिक अप वाहन उसकी चपेट में आ गए।
लोडिंग टाटा मैजिक के ऊपर भारीभरकम क्रेन गिरने से उसके चालक और एक अन्य युवक बुरी तरह से दब गए। आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य जारी किया गया। अभी दोनों मृतक कौन हैं उनकी शिनाख्त उन्हें निकलने के बाद हो सकेगी। वहीं इस घटना में एक मां जिसके बेटे के फंसे होने की आशंका में बदहवास स्थिति में पहुंची।
धार एसपी मयंक अवस्थी ने कहा-रेलवे पुल का निर्माण कार्य चल रहा था और काम में लगी एक क्रेन अचानक पलटकर वहां से गुजर रहे एक पिकअप ट्रक पर गिर गई। ट्रक में सवार दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई। कुछ लोगों के क्रेन के नीचे फंसे होने की भी आशंका है। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे शवों को निकालने के प्रयास जारी है।