अक्सर लोग इस समस्या से निपटने के लिए केमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये लंबे समय में बालों और स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में कई लोग मेहंदी लगाते हैं, लेकिन कई लोगों को मेहंदी का रंग पसंद नहीं आता।
By: Manohar pal
Nov 02, 20256:32 PM
अक्सर लोग इस समस्या से निपटने के लिए केमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये लंबे समय में बालों और स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में कई लोग मेहंदी लगाते हैं, लेकिन कई लोगों को मेहंदी का रंग पसंद नहीं आता। अगर आप भी उनमें से हैं, तो चिंता की बात नहीं। एक आसान घरेलू उपाय से आप बिना केमिकल बालों को काला कर सकते हैं।
नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए सामग्री
बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
कुछ जरूरी बातें
क्यों असरदार है ये उपाय
आॅलिव आॅयल पिगमेंट को बालों में सेट करने में मदद करता है। कॉफी बालों को हल्की भूरी झलक देती है जो नेचुरल लगती है। हल्दी बालों को गर्म टोन देती है, जिससे वे इंडोर लाइट में नीले या ग्रे नहीं दिखते। वहीं काला जीरा बालों को मजबूत बनाता है और उनमें नेचुरल डार्कनेस लाता है।