×

नेशनल फेडरेशन चीफ को उम्मीद: आरपीएल कुछ सालों में लाएगी बड़ा बदलाव, बोले- सबसे गरीब तबके तक खेला जाता है हमारा खेल

बोस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में शीर्ष खिलाड़ी को साढ़े पांच लाख में खरीदा गया। क्या यह किसी के लिए वित्तीय रूप से व्यवहार्य खेल हो सकता है? निश्चित रूप से आने वाले तीन से चार साल में ऐसा संभव है।

By: Prafull tiwari

Jun 12, 20257:54 PM

view8

view0

नेशनल फेडरेशन चीफ को उम्मीद: आरपीएल कुछ सालों में लाएगी बड़ा बदलाव, बोले- सबसे गरीब तबके तक खेला जाता है हमारा खेल

नयी दिल्ली। भारत में पेशेवर  रग्बी प्रीमियर लीग अभी तक आर्थिक तौर पर  विकल्प नहीं बन पाया है। इसके बावजूद राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष राहुल बोस  रग्बी प्रीमियर लीग  को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रग्बी प्रीमियर लीग (आरपीएल) अगले तीन से चार वर्षों में इस मामले में बड़ा बदलाव ला सकती है। बता दें कि  ‘इंग्लिश आॅगस्ट’, ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ और ‘चमेली’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले 57 साल के बोस ने भारत के लिए रग्बी के 17 मैच खेले हैं। वह पिछले दो दशकों से अधिक समय से भारत में इस खेल का चेहरा रहे हैं।

 जीएमआर स्पोर्ट्स के समर्थन से भारत में पहली रग्बी प्रीमियर लीग (आरपीएल) का आयोजन 15 जून से मुंबई में किया जाएगा। इसमें छह  फ्रेंचाइजी टीम भाग लेंगी। दो सप्ताह तक चलने वाली इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों को खुद को बेहतर बनाने के मौके के साथ 50,000 रुपये से 5.5 लाख रुपये तक के अनुबंध भी मिल रहे हैं।

बोस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में शीर्ष खिलाड़ी को साढ़े पांच लाख में खरीदा गया। क्या यह किसी के लिए वित्तीय रूप से व्यवहार्य खेल हो सकता है? निश्चित रूप से आने वाले तीन से चार साल में ऐसा संभव है। ‘रग्बी इंडिया’ भी राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ियों को 60,000 से एक लाख रुपये का भुगतान करता है। कुछ समय पहले तक इस इस खेल का शासी निकाय खिलाड़ियों को कोई भुगतान करने की स्थिति में नहीं था ऐसे में इसे बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।

बोस ने कहा, हमारा खेल सबसे गरीब लोगों द्वारा खेला जाता है। हमारे राष्ट्रीय शिविर में जगह बनाने वाले खिलाड़ी 60,000 से एक लाख रुपये तक कमाते हैं। ऐसे में अगर तीन लाख रुपये तक की सालाना कमाई कर पा रहे हैं तो छोटे शहरों या गांव में इससे आजीविका चल सकती है। बोस ने बताया, मैं यह बिल्कुल नहीं कह रहा हूं कि यह  रकम पर्याप्त है। हमें उनके हाथों में जितना संभव हो उतना पैसा देने की जरूरत है।  रग्बी इंडिया के प्रमुख इस बात से खुश हैं कि देश में 1600 से अधिक पंजीकृत खिलाड़ियों में से उनका महासंघ बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को वित्तीय रूप से मदद करने की स्थिति में है।

बोस ने आरपीएल को देश में इस खेल के विकास के लिए अहम करार देते हुए कहा,  अगर आप उदाहरण के लिए भारतीय क्रिकेट को देखें तो इसकी शुरुआत 1932 में हुई थी। हमारी पहली महत्वपूर्ण श्रृंखला जीत 1971 में थी। उस समय आठ देशों के खेल में हमें 40 साल लगे थे। हमें ऐसे में 120 देशों के खेल में शीर्ष 25 प्रतिशत में आने में 75 साल लग सकते हैं। उन्होंने कहा,  एक अच्छी तरह से संचालित लीग देश के लिए प्रतिभाओं का एक समूह तैयार करती है, जो आमतौर पर आप इतनी तेजी से नहीं कर सकते। उन्होंने इस खेल के शीर्ष देशों न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की तुलना में भारतीय खिलाड़ियों के स्तर के बारे में पूछे जाने पर कहा,  जाहिर है इसमें अंतर है। इसमें बड़ा अंतर नहीं है लेकिन अंतर तो है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

इंग्लैंड के खिलाफ रचिन-मिचेल के अर्धशतक, वनडे सीरीज पर न्यूजीलैंड का कब्जा

1

0

इंग्लैंड के खिलाफ रचिन-मिचेल के अर्धशतक, वनडे सीरीज पर न्यूजीलैंड का कब्जा

जो रूट ने 25 रन की पारी खेली, जबकि ब्रूक ने 34 गेंदों में 4 बाउंड्री के साथ 34 रन बनाए। इनके अलावा, जेमी ओवरटन ने 28 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 42 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से ब्लेयर टिकनर ने 34 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि नाथन स्मिथ ने 2 विकेट निकाले।  

Loading...

Oct 29, 20255:20 PM

'पिस्टल क्वीन' राही सरनोबत, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराया भारत का तिरंगा

1

0

'पिस्टल क्वीन' राही सरनोबत, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराया भारत का तिरंगा

जब राही पहली बार शूटिंग रेंज में पहुंचीं, तो उन्हें पिस्टल और राइफल का अंतर तक नहीं पता था। बगैर कुछ सोचे, जो राही के हाथ में आया, उन्होंने उसे ही उठा लिया। करीब 6 महीनों की ट्रेनिंग में राही ने खुद को साबित कर दिखाया था।

Loading...

Oct 29, 20255:18 PM

क्लच शतरंज चैंपियन शोडाउन : गुकेश अंतिम स्थान पर खिसके, कार्लसन ने बनाई बढ़त 

1

0

क्लच शतरंज चैंपियन शोडाउन : गुकेश अंतिम स्थान पर खिसके, कार्लसन ने बनाई बढ़त 

उन्होंने हिकारू नाकामुरा के खिलाफ पहला गेम ड्रॉ खेला। गुकेश ने नाकामुरा को पहले गेम के दिन हराकर अपनी चेकमेट: यूएसए बनाम भारत प्रदर्शनी मैच की हार का बदला लिया था।

Loading...

Oct 29, 20255:15 PM

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का धमाल, 150 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज

1

0

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का धमाल, 150 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं, जिन्होंने साल 2007 से 2024 के बीच 159 मुकाबलों में 205 छक्के लगाए।

Loading...

Oct 29, 20255:13 PM

फोन पर जवाब दे रहे अय्यर, सूर्यकुमार यादव ने रिकवरी को लेकर दिया अपडेट

1

0

फोन पर जवाब दे रहे अय्यर, सूर्यकुमार यादव ने रिकवरी को लेकर दिया अपडेट

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले अय्यर को लेकर कहा, "हमने उनसे बात की। पहले दिन जब हमें पता चला कि उन्हें चोट लगी है, तो मैंने सबसे पहले उन्हें फोन किया। फिर पता चला कि उनके पास फोन नहीं है।

Loading...

Oct 28, 20255:43 PM