स्टार सुबह.. खबरों के सफरनाम में हर सुबह देश, दुनिया और आपके आसपास हलचल से करता है आपको अपडेट.. आज यानी 20 नवंबर के बुलेटिन में बात बिहार में फिर नीतीश के सिर ताज की अंतिम पटकथा की... अमेरिका से आए गैंगस्टर अनमोल विश्नोई की.. हिन्दू राष्ट्र को लेकर मोहन भागवत के बयान की और एसआईआर की धीमी गति को लेकर कलेक्टरों को लगी फटकार की।
By: Star News
Nov 20, 20255:00 AM
नमस्कार
स्टार सुबह.. खबरों के सफरनाम में हर सुबह देश, दुनिया और आपके आसपास हलचल से करता है आपको अपडेट.. आज यानी 20 नवंबर के बुलेटिन में बात बिहार में फिर नीतीश के सिर ताज की अंतिम पटकथा की... अमेरिका से आए गैंगस्टर अनमोल विश्नोई की.. हिन्दू राष्ट्र को लेकर मोहन भागवत के बयान की और एसआईआर की धीमी गति को लेकर कलेक्टरों को लगी फटकार की।
पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है और इसके साथ ही उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। वे कल (20 नवंबर, 2025) पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ लेंगे। विस्तार से पढ़िए..
नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अनमोल को एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एनआईए और दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके बाद उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया। विस्तार से पढ़िए..
नई दिल्ली: चुनावों में मिल रही हार के बाद हार से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। हालांकि अभी तक जितने भी आरोप लगाए हैं, सब बेबुनियाद ही साबित हुए हैं। इसी बीच देश की 272 नामचीन हस्तियों ने चुनाव आयोग के समर्थन में खुला खत जारी किया है। इनमें 16 पूर्व जज, 123 सेवानिवृत्त नौकरशाह, 14 पूर्व राजदूत और 133 पूर्व सैन्य अधिकारी शामिल हैं। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली: भारत और हिंदू एक ही हैं। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की कोई जरूरत नहीं है। इसकी सभ्यता पहले से ही इसे जाहिर करती है। हिंदू सिर्फ धार्मिक शब्द नहीं बल्कि एक सभ्यतागत पहचान है, जो हजारों साल की सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ी है। भारत और हिंदू पर्यायवाची हैं। भारत को हिंदू राष्ट्र होने के लिए किसी आधिकारिक घोषणा की आवश्यकता नहीं है। विस्तार से पढ़िए..
SSR डिजिटाइज़ेशन: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के कलेक्टरों को फटकार
भोपाल: चुनाव आयोग ने स्पेशल समरी रिवीजन (SSR) के डिजिटाइज़ेशन (अंकिकरण) कार्य में धीमी प्रगति को लेकर एक बार फिर नाराज़गी जताई है। आयोग की डायरेक्टर शुभ्रा सक्सेना ने विशेष रूप से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों वाले ज़िलों के कलेक्टरों को फटकार लगाई है। विस्तार से पढ़िए..
जबलपुर: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अपने एक अहम आदेश में स्पष्ट किया है कि आर्थिक रूप से सक्षम शादीशुदा बेटी को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए 'दया' के आधार पर विचार नहीं किया जा सकता। जस्टिस दीपक कोत की एकलपीठ ने यह फैसला सुनाते हुए एक याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया कि मृतक कर्मचारी के परिवार के अन्य सदस्य याचिकाकर्ता विवाहित बेटी पर निर्भर नहीं थे। विस्तार से पढ़िए..
कटनी: विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के खिलाफ आदिवासियों के नाम पर अवैध भूमि खरीद-फरोख्त के गंभीर आरोपों को लेकर युवक कांग्रेस ने आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कटनी, डिंडौरी, जबलपुर, सिवनी और मंडला जिलों में करोड़ों रुपये मूल्य की जमीनों की कथित अनियमितताओं की तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग की। विस्तार से पढ़िए..
इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक अफ्रीकी महिला को 31.85 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है। जांच में खुलासा हुआ है कि महिला छात्र वीजा पर भारत आई थी और मुंबई के नालासोपारा में रहती थी। वह बस से इंदौर कोकीन की सप्लाई करने पहुंची, जहां टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद भी महिला जांच में सहयोग नहीं कर रही है। विस्तार से पढ़िए..
चलते-चलते...
"अगर शहद जैसा मीठा परिणाम चाहिए तो, मधुमक्खियों की तरह एक रहना चाहिए चाहे वो दोस्ती हो, परिवार हो या अपना मुल्क हो।"