गोवा के बाद अब ओडिशा के नाइट क्लब में भीषण आग लगी है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक नाइट क्लब में आज सुबह भयंकर आग लग गई। नाइट क्लब से धूं-धूंकर चिंगारी उठ रही थी। इसके कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखा गया। दरअसल, भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में शुक्रवार को नाइट क्लब में भीषण आग लग गई।
By: Arvind Mishra
Dec 12, 202510:57 AM
भुवनेश्वर। स्टार समाचार वेब
गोवा के बाद अब ओडिशा के नाइट क्लब में भीषण आग लगी है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक नाइट क्लब में आज सुबह भयंकर आग लग गई। नाइट क्लब से धूं-धूंकर चिंगारी उठ रही थी। इसके कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखा गया। दरअसल, भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में शुक्रवार को नाइट क्लब में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इमारत से धुआं निकलता देखा गया। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। आग की तेज लपटों ने न सिर्फ नाइट क्लब को नुकसान पहुंचाया, बल्कि बगल में स्थित एक फर्नीचर की दुकान भी इसमें घिर गई।
पूरे बाजार में छाया धुआं
लकड़ी और स्पॉन्ज जैसे सामान होने की वजह से आग ने दुकान को और भी तेजी से अपनी चपेट में लिया, जिससे नुकसान का पैमाना बड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही हवा का रुख बदलने से धुआं पूरे बाजार क्षेत्र में फैल गया, जिसके कारण कई मिनटों तक दृश्यता बेहद कम हो गई।
राहत की बात... सब सुरक्षित
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने तेजी से मोर्चा संभाला और आग को अन्य दुकानों और रिहायशी हिस्सों में फैलने से रोकने की कोशिश में जुट गए। फिलहाल, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
गोवा हादसे के बाद दूसरा अग्निकांड
यह घटना गोवा में बड़े नाइट क्लब में लगी आग के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ओडिशा अग्निशमन और आपातकालीन सेवा ने 100 से अधिक बैठने की क्षमता वाले सभी रेस्तरां और स्वतंत्र प्रतिष्ठानों का राज्यव्यापी आॅडिट करने का आदेश दिया था।