×

 अब खुलेगा राज...अल फलाह समूह के चेयरमैन ईडी की रिमांड पर

By: Arvind Mishra

Nov 19, 202510:33 AM

view5

view0

 अब खुलेगा राज...अल फलाह समूह के चेयरमैन ईडी की रिमांड पर

ईडी ने सिद्दीकी को कल देर रात पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया था।

  • जज के घर में रात 11बजे विवि के संस्थापक को पेश किया गया

  • संस्थान ने शिक्षा शुल्क से 415.10 करोड़ की आय अर्जित की

नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब

अल फलाह समूह के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को दिल्ली की एक अदालत ने 13 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने रिमांड आदेश में कहा गया है कि यह मानने के लिए उचित आधार मौजूद हैं कि उन्होंने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी, जाली मान्यता दावों और अल-फलाह विश्वविद्यालय के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध को अंजाम दिया है। अदालत ने माना कि जांच प्रारंभिक चरण में है, लेकिन वित्तीय अपराध गंभीर हैं। अपराध की जांच और सबूतों को नष्ट होने से बचाने के लिए सिद्दीकी को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। दरअसल, साकेत कोर्ट की एडिशनल सेशन जज शीतल चौधरी प्रधान के घर में रात 11:00 बजे अल फलाह विवि के संस्थापक को पेश किया गया। रिमांड आदेश में अदालत ने कहा है कि सिद्दीकी के खिलाफ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी, फर्जी मान्यता दावे करने और अल-फलाह विश्वविद्यालय से प्राप्त धन को अन्यत्र हस्तांतरित करने से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध का संलिप्त होने के पर्याप्त आधार मौजूद हैं।

कल ही किया था गिरफ्तार

ईडी ने सिद्दीकी को कल देर रात पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने अदालत को बताया कि जांच प्रारंभिक चरण में है और हिरासत में पूछताछ जरूरी है ताकि अपराध की आगे की कड़ियों का पता लगाया जा सके, अपराध से अर्जित संपत्तियों को नष्ट होने से रोका जा सके, गवाहों पर दबाव बनाने या सबूत नष्ट करने की संभावना को खत्म किया जा सके।

415.10 करोड़ की आय अर्जित

अदालत के समक्ष प्रस्तुत वित्तीय विश्लेषण के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2024-25 के बीच अल-फलाह संस्थान ने शिक्षा शुल्क आदि से लगभग 415.10 करोड़ रुपए की आय अर्जित की। ईडी का दावा है कि यह राशि अपराध से प्राप्त आय है, क्योंकि इस अवधि में विवि ने अपनी मान्यता और वैधानिक स्थिति को जनता के समक्ष गलत तरीके से प्रस्तुत किया था।

COMMENTS (0)

RELATED POST

आतंकवाद गरीबी का नहीं, विश्वास और वैचारिक प्रतिबद्धता का नतीजा

आतंकवाद गरीबी का नहीं, विश्वास और वैचारिक प्रतिबद्धता का नतीजा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने दिल्ली में हुए बम धमाकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लाल किले में जो बम ब्लास्ट की घटना हुई, उसने ऐसे कई मिथकों को तोड़ा है कि आतंकवाद का धर्म से कोई संबंध नहीं है।

Loading...

Nov 28, 20251:06 PM

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर बंधु मान सिंह को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने के केस में शामिल था। गोल्डी ढिल्लों गैंग के सदस्य बंधु मान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Loading...

Nov 28, 202512:23 PM

मिर्जापुर...खड़े ट्रक में घुसी कार... पिता-पुत्र सहित चार की मौत

मिर्जापुर...खड़े ट्रक में घुसी कार... पिता-पुत्र सहित चार की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कटका गोदाम एनएच-19 पर आज शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही  एक कार हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

Loading...

Nov 28, 202510:48 AM