भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण देश में फास्टैग एनुअल पास को 15 अगस्त को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फास्टैग के इस पास के आने के बाद टोल प्लाजा पर लोगों को लंबी लाइन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जिससे लोगों का सफर पहले से ज्यादा आसान और आरामदायक होगा।
By: Arvind Mishra
Aug 13, 202511 hours ago
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण देश में फास्टैग एनुअल पास को 15 अगस्त को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फास्टैग के इस पास के आने के बाद टोल प्लाजा पर लोगों को लंबी लाइन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जिससे लोगों का सफर पहले से ज्यादा आसान और आरामदायक होगा। दरअसल, सभी वाहन चालक जो हाईवे या एक्सप्रेस वे से सफर करते हैं, उनको टोल टैक्स चुकाना होता है। टोल टैक्स चुकाने के लिए अब तो फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं। देश में जल्दी फास्टैग का नया प्रारूप यानी एनुअल फास्टैग पास भी शुरू होने जा रहा है। 15 अगस्त से फास्टैग एनुअल पास की सुविधा मिलने लगेगी। जिससे लोगों बार-बार टोल प्लाजा पर रुकने की झंझट खत्म हो जाएगा। एनुअल पास लेने के बाद टोल प्लाजा पर एक साल तक बिना रुके सफर कर सकेंगे।
फास्टैग एनुअल पास के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। ताकि आवेदन करते वक्त किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। फास्टैग एनुअल पास लेने के लिए आपके पास आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी, आधार कार्ड या पैन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी होना जरूरी है। अगर आप फास्टैग किसी कंपनी के नाम पर बनवाते हैं, तो कंपनी के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स भी देने होते हैं। यह सभी डॉक्यूमेंट्स चेक करने के बाद ही फास्टैग एनुअल पास जारी किया जाता है।
फास्टैग एनुअल पास की कीमत केवल 3000 रुपए तय की गई है। इस कीमत का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग जैसे पेमेंट आप्शन के जरिए कर सकता है। साथ ही जब वैधता या टोल सीमा खत्म हो जाएगी तब आप अपने एनुअल पास को उसी तरह रिचार्ज कर सकते हैं जैसे मौजूदा फास्टैग को अभी तक करते हुए आए हैं।