×

पीएम मोदी जाएंगे ब्रिटेन... ट्रेड डील पर लगेगी मुहर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ब्रिटेन और मालदीव की महत्वपूर्ण यात्रा पर जाने वाले हैं। यात्रा का उद्देश्य भारत के कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत करना है। इस दौरान व्यापारिक समझौते और राजनीतिक सहयोग पर विशेष जोर दिया जाएगा। यात्रा का पहला चरण 23-24 जुलाई को ब्रिटेन का होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

By: Arvind Mishra

Jul 19, 20251:03 PM

view6

view0

पीएम मोदी जाएंगे ब्रिटेन... ट्रेड डील पर लगेगी मुहर 

  • प्रधानमंत्री मालदीव में मुइज्जू से भी करेंगे मुलाकात

  • अमेरिका-चीन को एक साथ काउंटर करने की तैयारी

    नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ब्रिटेन और मालदीव की महत्वपूर्ण यात्रा पर जाने वाले हैं। यात्रा का उद्देश्य भारत के कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत करना है। इस दौरान व्यापारिक समझौते और राजनीतिक सहयोग पर विशेष जोर दिया जाएगा। यात्रा का पहला चरण 23-24 जुलाई को ब्रिटेन का होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। यह ऐतिहासिक समझौता भारत से ब्रिटेन को होने वाले 99 प्रतिशत निर्यात को प्रभावित करेगा, क्योंकि इससे टैरिफ में भारी कटौती होगी। साथ ही, ब्रिटेन से भारत को व्हिस्की और कारों जैसे उत्पादों के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। यह समझौता तीन वर्षों की गहन वार्ताओं के बाद संभव हुआ है, जिसका मकसद दोनों देशों के बीच बाजार तक बेहतर पहुंच और अनुकूल व्यापारिक माहौल तैयार करना है। दरअसल, ऐसे समय में जब टैरिफ को लेकर अमेरिका और खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार धमकाने में लगे हुए हैं, पीएम मोदी की इस ब्रिटेन यात्रा की अहमियत काफी बढ़ जाती है।

धमकियों के बीच यात्रा अहम

पीएम मोदी का यह ब्रिटेन दौरा उस समय होने वाला है, जब ट्रंप का पिच्छलग्गू बनते हुए नाटो चीफ मार्क रुटे ने भी रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत को धमकाने और 100 प्रतिशत द्वितीय प्रतिबंधों की चेतावनी दी है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने नाटो प्रमुख को अच्छे से समझा दिया है कि भारत को अपनी प्राथमिकता पता है। वह पहले अपनी जरूरतों पर ही ध्यान देगा। इस वजह से अगर ऐसे समय में प्रधामंत्री ब्रिटेन जा रहे हैं तो यह और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह अमेरिका का भी पुराना सहयोगी है और नाटो का भी एक अहम किरदार है।  

मालदीव भी जाएंगे पीएम मोदी

यूके से प्रधानमंत्री मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव जाएंगे। वहां वह राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। मालदीव में उनका दौरा दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करेगा। भारत और मालदीव के बीच दोस्ती हमेशा से मजबूत रही है। यह दौरा इस दोस्ती को और भी गहरा करेगा। प्मोदी का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इससे न केवल व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे, बल्कि सुरक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ेगा। प्रधानमंत्री का मालदीव जाना, चीन की वजह से बहुत ही खास है। पिछले कुछ समय में चीन ने भारत के इस सबसे करीबी पड़ोसी पर संदिग्ध नजर डालने की कोशिश की थी। ऐसे में पीएम मोदी का खुद वहांके राष्ट्रीय दिवस पर मौजूद रहना, ड्रैगन को भी सीधा संदेश हो सकता है।

2024 में भारत आए थे मुइज्जू

पीएम मोदी की मौजूदगी से भारत-मालदीव संबंधों में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है। यह यात्रा पुराने विवादों को पीछे छोड़कर सहयोग और सौहार्द के नए रास्ते खोलने का अवसर बन सकती है। प्रधानमंत्री मोदी पिछली बार जून 2019 में मालदीव गए थे। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अक्टूबर 2024 में भारत की यात्रा की थी और संबंधों को सुधारने व आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने में रुचि दिखाई थी।

COMMENTS (0)

RELATED POST

दो दशक बाद साथ आए उद्धव-राज बोले- दिल्ली वाले तोड़ रहे मुंबई

दो दशक बाद साथ आए उद्धव-राज बोले- दिल्ली वाले तोड़ रहे मुंबई

महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे 20 साल बाद एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आज यानी बुधवार को दोनों भाईयों ने इसका ऐलान किया। गठबंधन को लेकर उद्धव ने कहा कि हमारी सोच एक है अगर बंटेंगे तो बिखरेंगे। महाराष्ट्र के लिए हम सब एक हैं।

Loading...

Dec 24, 20251:04 PM

राजस्थान...  क्रिसमस पर बच्चों को सांता क्लॉज बनाया तो गिरेगी गाज 

राजस्थान...  क्रिसमस पर बच्चों को सांता क्लॉज बनाया तो गिरेगी गाज 

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में शिक्षा अधिकारी ने 25 दिसंबर को क्रिसमस-डे के अवसर पर बच्चों को सांता क्लॉज बनाने के संदर्भ में आदेश जारी किया है। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा। आदेश में कहा गया है कि जिला हिंदू और सिख बहुल्य क्षेत्र है और बच्चों पर किसी भी तरह की परंपरा थोपना उचित नहीं है।

Loading...

Dec 24, 202510:46 AM

राणा बोलीं... देश को बचाने के लिए हिंदुओं को पैदा करने होंगे चार बच्चे

राणा बोलीं... देश को बचाने के लिए हिंदुओं को पैदा करने होंगे चार बच्चे

नवनीत राणा का कहना है कि मैं यह बहुत साफ-साफ कह रही हूं, एक मौलाना है या कोई और... भगवान जाने कौन हैं, लेकिन वह खुलेआम कहता है कि उसकी चार पत्नियां और 19 बच्चे हैं। वह यह भी कहता है कि वह दुखी है क्योंकि उसे 35 बच्चे चाहिए थे।

Loading...

Dec 24, 202510:15 AM

फिर इसरो ने रचा कीर्तिमान ... ‘बाहुबली’ से सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च

फिर इसरो ने रचा कीर्तिमान ... ‘बाहुबली’ से सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत और भरोसे का एहसास करा दिया है। कम बजट, सटीक तकनीक और बड़ी जिम्मेदारी के साथ इसरो ने आज सुबह इतिहास रचते हुए अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट से अमेरिका का अगली पीढ़ी का कम्युनिकेशन सैटेलाइट सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंचा दिया।

Loading...

Dec 24, 20259:56 AM

हिंदी साहित्य के दैदीप्यमान नक्षत्र विनोद कुमार शुक्ल का निधन, रायपुर एम्स में ली अंतिम सांस

हिंदी साहित्य के दैदीप्यमान नक्षत्र विनोद कुमार शुक्ल का निधन, रायपुर एम्स में ली अंतिम सांस

हिंदी साहित्य के दिग्गज और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल का रायपुर एम्स में निधन हो गया। जानें उनके जीवन, प्रमुख उपन्यासों और साहित्यिक योगदान के बारे में।

Loading...

Dec 23, 20257:03 PM