आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है और इसे 50 बेसिस पॉइंट घटा दिया है। इस ताजा कटौती के बाद अब रेपो रेट 6 फीसदी से नीचे 5.50 प्रतिशत पर आ गया है।
By: Star News
Jun 06, 202510:32 AM
नई दिल्ली। आरबीआई की एमपीसी बैठक के परिणाम सामने आ चुके हैं। एक बार फिर केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती का तोहफा दिया है। दरअसल, आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है और इसे 50 बेसिस पॉइंट घटा दिया है। इस ताजा कटौती के बाद अब रेपो रेट 6 फीसदी से नीचे 5.50 प्रतिशत पर आ गया है। बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि उनकी ईएमआई अब और भी कम हो जाएगी। गौरतलब है कि आरबीआई एमपीसी की बैठक बीते 4 जून को शुरू हुई थी और शुक्रवार को इसके नतीजों का ऐलान किया गया।
ताजा रेपो रेट कट से पहले भी इसमें इस साल की बीती दो बैठकों में राहत दी गई थी। इससे पहले फरवरी में हुई बैठक में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया गया था, जिसके बाद ये कम होकर 6.50 फीसदी से कम होकर 6.25 फीसदी पर आ गया था, तो इसके बाद अप्रैल में हुई बैठक में एक बार फिर 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर इसे 6 प्रतिशत कर दिया गया था और अब रिजर्व बैंक ने रेपो रेट कट की हैट्रिक लगाकर लोन लेने वाले ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।
रेपो रेट का संबंध बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों से होता है। इसके कम होने से लोन की ईएमआई घट जाती है। इसमें इजाफा होने से ये बढ़ जाती है। रेपो रेट वह दर है जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक धन की किसी भी कमी की स्थिति में वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है। रेपो रेट का उपयोग मौद्रिक अधिकारियों द्वारा इंफ्लेशन को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
उदाहरण के लिए किसी बैंक से 50 लाख का होम लोन 30 सालों के लिए लिया है और इसके बदले लोग 9 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं तो उनकी मासिक ईएमआई 40,231 रुपए होगी। वहीं आरबीआई के रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद यह ईएमआई घटकर 38,446 रुपए हो जाएगी। यानी मंथली ईएमआई में 2000 रुपए की कटौती होगी।