×

गफलत में रूस ने गिरा दिया था अजरबैजान का यात्री विमान, 38 की हुई थी मौत

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के समकक्ष इल्हाम अलीयेव को बताया कि किस तरह से यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बीच रूसी मिसाइलों ने गलती से अजरबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान को गिरा दिया था, जिससे 38 लोगों की मौत हुई थी। पुतिन ने इस घटना पर अजरबैजान से माफी मांगी और प्रभावितों को मुआवजा देने तथा घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

By: Sandeep malviya

Oct 09, 20259:49 PM

view6

view0

गफलत में रूस ने गिरा दिया था अजरबैजान का यात्री विमान, 38 की हुई थी मौत

मॉस्को। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव को बताया कि पिछले साल यूक्रेनी ड्रोन के रूसी हवाई क्षेत्र में घुसने के बाद दो रूसी मिसाइलें अजरबैजान एयरलाइंस के एक विमान के पास फट गई थीं। इस घटना के चलते विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। पुतिन ने आश्वासन दिया कि इस हादसे से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।
25 दिसंबर को उड़ान जे2-8243 अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोज्नी जा रही थी,  लेकिन यह कजाखस्तान के अक्ताऊ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह विमान रूस के दक्षिणी हिस्से से रास्ता बदलकर आया था, जहां यूक्रेनी ड्रोन कई ठिकानों पर हमला कर रहे थे। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार को सामने आए एक वीडियो में ताजिकिस्तान में द्विपक्षीय बैठक से पहले पुतिन और अलीयेव हाथ मिलाते और मुस्कराते नजर आए। उसी बैठक में पुतिन ने इस विमान हादसे पर बात की।

पिछले साल पुतिन ने अलीयेव से सार्वजनिक माफी मांगी थी। दरअसल, रूस की हवाई सीमा में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान दुर्घटनाग्रस्त इसलिए हुआ ता, क्योंकि रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों को रोकने के लिए अपनी वायु रक्षा प्रणालियों को तैनात कर दिया था। 

गुरुवार को पुतिन ने इसको लेकर कहा, ऐसे दुखद घटनाओं में जो भी जरूरी होगा, वह रूसी पक्ष करेगा। मुआवजे से लेकर कानूनी रूप से सभी औपचारिकताओं का मूल्यांकन भी किया जाएगा। पुतिन ने अलीयेव से कहा, यह हमारा कर्तव्य है। मैं एक बार फिर दोहराता हूं कि जो कुछ भी हुआ, हम उसका निष्पक्ष आकलन करेंगे और इसके पीछे की असली वजहों की पहचान करेंगे। 

इस महीने एक वीडियो में पुतिन और अलीयेव ने ताजिकिस्तान में द्विपक्षीय बैठक से पहले हाथ मिलाया और मुस्कुराए। उसी बैठक में पुतिन ने इस विमान दुर्घटना का विषय उठाया। पुतिन ने पिछले वर्ष अलीयेव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी और इसे दु:खद घटना कहा गया था। इस बार उन्होंने कहा, ऐसी दुखद घटनाओं में रूस की तरफ से आवश्यक सभी कदम उठाए जाएंगे, और सभी मामलों की कानूनी समीक्षा की जाएगी।

COMMENTS (0)

RELATED POST

लंदन में भारतीय युवक की बड़ी जीत: KFC आउटलेट पर नस्लीय भेदभाव का आरोप, कोर्ट ने दिया 70 लाख का मुआवजा

लंदन में भारतीय युवक की बड़ी जीत: KFC आउटलेट पर नस्लीय भेदभाव का आरोप, कोर्ट ने दिया 70 लाख का मुआवजा

ब्रिटेन में काम कर रहे भारतीय युवक माधेश रविचंद्रन ने नस्लीय भेदभाव के मामले में KFC फ्रेंचाइजी के खिलाफ केस जीता। ट्रिब्यूनल ने कंपनी को ₹70 लाख का जुर्माना भरने का आदेश दिया।

Loading...

Dec 28, 20254:38 PM

जरदारी ने कबूला- ऑपरेशन सिंदूर के समय बंकरों में छिपी थी पाक सेना 

जरदारी ने कबूला- ऑपरेशन सिंदूर के समय बंकरों में छिपी थी पाक सेना 

आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को हमेशा से ही अपनी बुजदिल हरकतों के चलते वैश्विक मंच पर शर्मसार होना पड़ता है। ऐसे में एक बार फिर ऐसी स्थिति तब आई जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी ताकत का झूठा बखान करने वाला नापाक पड़ोसी पाकिस्तान की सेना और उसके हालात को लेकर नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

Loading...

Dec 28, 202511:30 AM

नेपाल में आम चुनाव... बालेन शाह बने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार

नेपाल में आम चुनाव... बालेन शाह बने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार

काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बलेंद्र शाह, जिन्हें लोकप्रिय रूप से बालेन के नाम से जाना जाता है, को रविवार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया गया, क्योंकि उन्होंने और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने 5 मार्च को होने वाले नेपाल चुनावों में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Loading...

Dec 28, 202511:16 AM

टोरंटो में भारतीय महिलाओं के लिए 'One Stop Center' शुरू: 24x7 हेल्पलाइन और कानूनी सहायता उपलब्ध

टोरंटो में भारतीय महिलाओं के लिए 'One Stop Center' शुरू: 24x7 हेल्पलाइन और कानूनी सहायता उपलब्ध

कनाडा में घरेलू हिंसा और शोषण का शिकार हो रही भारतीय महिलाओं की मदद के लिए मोदी सरकार ने टोरंटो में 'वन स्टॉप सेंटर' स्थापित किया है। जानें हेल्पलाइन नंबर और सहायता के नियम

Loading...

Dec 27, 20257:02 PM

पाकिस्तान... अब खैबर-पख्तूनख्वा के सीएम का विधानसभा में पीटा

पाकिस्तान... अब खैबर-पख्तूनख्वा के सीएम का विधानसभा में पीटा

पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की। उनके प्रतिनिधियों के साथ भी बदसलूकी की गई। घटना का वीडियो सामने आया है। इससे पहले अफरीदी 1 28 नवंबर को रावलपिंडी की अडियाला जेल में इमरान से मिलने गए थे, तब भी पुलिस ने उनके साथ मारपीट की थी।

Loading...

Dec 27, 202512:44 PM