एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बदलाव में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए लाई गई योजना एसबीआई सोलर रूफटॉप कार्यक्रम का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक 40 लाख घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करना है
By: Prafull tiwari
Jun 30, 202511 hours ago
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कहा कि वह देश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2026-27 तक चार लाख घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करेगा। एसबीआई ने यह घोषणा अपने 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में की। बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में इसका कृषि ऋण 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।
एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बदलाव में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए लाई गई योजना एसबीआई सोलर रूफटॉप कार्यक्रम का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक 40 लाख घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करना है।'' बयान में कहा गया कि उसने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल में 610.8 करोड़ रुपये खर्च किए, जो 94 आकांक्षी जिलों तक पहुंचे। इन प्रयासों में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, ग्रामीण विकास और पर्यावरणीय स्थिरता शामिल है।
सीएसआर परियोजनाओं में कावेरी घाटी में नौ लाख पेड़ लगाने और वंचित छात्रों तथा विकलांग व्यक्तियों के लिए सहायता भी शामिल है। बैंक नए युग के व्यवसायों जैसे नवीकरणीय ऊर्जा, ई-मोबिलिटी, डेटा सेंटर, सेमीकंडक्टर, हरित हाइड्रोजन, कार्बन उत्सर्जन में कमी और स्मार्ट अवसंरचना में वित्तपोषण के लिए उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित कर रहा है।