शेयर मार्केट खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 180 अंक लुढ़का, निफ्टी 17450 के नीचे पहुंचा
सोमवार को बाजार खुलते ही धड़ाम से नीचे गिर गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में कारोबार शुरू किए। कारोबार शुरू होते ही निवेशकों के करोड़ों रूपये स्वः हो गए। सेंसेक्स 310 अंको की गिरवाट के साथ 59,153 पर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी 89 अंको के नुकसान के साथ 18,274 पर बिजनेस कर रहा है।

नई दिल्ली। सोमवार को बाजार खुलते ही धड़ाम से नीचे गिर गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में कारोबार शुरू किए। कारोबार शुरू होते ही निवेशकों के करोड़ों रूपये स्वः हो गए। सेंसेक्स 310 अंको की गिरवाट के साथ 59,153 पर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी 89 अंको के नुकसान के साथ 18,274 पर बिजनेस कर रहा है।
बता दें, पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में आई रिकॉर्ड गिरावट ने टॉप-10 कंपनियों की कमर तोड़ दी है। सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,87,808.26 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,538.64 अंक या 2.52 प्रतिशत नीचे आया था।
बाजार में इस बात को लेकर चिंता है कि महंगाई की वजह से अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है। इसके अलावा विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा है।
इस कंपनी को नहीं हुआ था नुकसान
समीक्षाधीन सप्ताह में आईटीसी को छोड़कर टॉप 10 में शामिल अन्य सभी कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। आईटीसी का मार्केट कैप 2,143.73 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,77,910.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा। आइए समझते हैं कि पिछले हफ्ते टॉप-10 में से 9 किन कंपनियों की हालत सबसे अधिक खराब रही है।