हर सुबह अपडेट करता बुलेटिन टॉप फाइव खबरों को पैकेज
By: Star News
Jul 10, 20251:10 AM
नमस्कार,
'स्टार सुबह'... ( 10 जुलाई 2025) हर सुबह वह खबरें आपके लिए लेकर आएगा, जो परदेश, देश और आपसे जुड़ी होंगी। खबरों का सफरनामा शुरू करने से पहले यह जरूर कहूंगा... हर सुबह एक खाली स्लेट की तरह है, जिस पर हम जो चाहे वह लिख सकते हैं, लेकिन जो हमारे आसपास घट रहा होता है, उससे केवल रू-ब-रू हो सकते हैं..
जयपुर. राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हो गया है। रतनगढ़ में अचानक वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। यह हादसा भानुदा गांव में हुआ है। प्लेन क्रैश के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। प्लेन क्रैश की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा। विस्तार से पढ़िए...
वडोदरा में 43 साल पुराना पुल टूटा, नौ लोगों की मौत
अहमदाबाद. गुजरात में महिसागर नदी पर बने ब्रिज का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला यह गंभीरा ब्रिज उस समय गिर गया, जब भारी ट्रैफिक था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रक आधे-टूटे पुल पर लटका नजर आ रहा है। पुल टूटने पर दो ट्रक, एक बोलेरो समेत 4 वाहन नदी में गिर गए। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। विस्तार से पढ़िए...
रिकॉर्ड...1.11 लाख भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
नई दिल्ली. खराब मौसम और बादल फटने की चेतावनी के बीच भक्त वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा में बढ़-चढ़ कर शामिल हो रहे। 38 दिवसीय यात्रा के शुरू होने के बाद से अब तक लाखों लोग 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना कर चुके हैं। विस्तार से पढ़िए...
नरबलि केस का खुलासा: पुरानी रंजिश में हुई हत्या
टीकमगढ़. विजयपुर गांव में गोंड बाबा के चबूतरे पर मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया है। जिस घटना को शुरुआती तौर पर नरबलि समझा जा रहा था, वह दरअसल पुरानी रंजिश का नतीजा निकली। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर मंडलोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी संतोष अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने अखिलेश कुशवाहा की गर्दन कुल्हाड़ी से काटकर चबूतरे पर रखने की बात कबूल कर ली है। विस्तार से पढ़िए..
मध्यप्रदेश के 35 लाख किसानों का 84 करोड़ कर्ज माफ
भोपाल. राजधानी भोपाल में बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें प्रमुख रूप से रक्षा बंधन पर 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों को 1500 रुपए की राशि देने का निर्णय लिया गया। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ी पहल करते हुए किसान समझौता योजना की शुरुआत की है। इससे प्रदेश के 35 लाख किसानों को लाभ मिलेगा और 84 करोड़ से ज्यादा का कर्ज माफ किया जाएगा। विस्तार से पढ़िए...
चलते-चलते..
छल,कपट और फरेब उतना ही करना चाहिए,"जितना भुगतने की शक्ति हो" क्योंकि "कर्म किसी को भी नहीं छोड़ता...