सीहोर मंडी में 40 पैसे किलो दाम मिलने पर जताया आक्रोश
By: Gulab rohit
Dec 04, 202510:52 PM
सीहोर। सीहोर जिले में प्याज के बेहद कम दाम मिलने से एक किसान ने गुरुवार को अपनी 50 कट्टी प्याज सड़क पर फेंक दी। किसान सुबह सीहोर मंडी में प्याज बेचने पहुंचा था, जहां उसे 40 किलो की एक कट्टी के लिए मात्र 10 रुपए का दाम मिला। इस हिसाब से प्याज का भाव केवल 40 पैसे प्रति किलो रहा।
किसान के अनुसार, इतने कम दाम में प्याज बेचने पर उसका ट्रॉली-ट्रैक्टर का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा था। उसने बताया कि इस कीमत पर प्याज बेचना उसकी मेहनत का अपमान करने जैसा था। इसी वजह से उसने मंडी परिसर के बाहर और सड़क पर अपनी पूरी प्याज फेंक दी।
प्याज को भावांतर में शामिल करने की मांग
इस घटना के बाद किसान और समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है। उन्होंने मांग की कि प्याज को तत्काल भावांतर योजना में शामिल किया जाए, ताकि किसानों को उसकी उपज का उचित दाम मिल सके।
मेवाड़ा ने यह भी बताया कि सोयाबीन की फसल पहले ही खराब हो चुकी है, और अब प्याज के कम दामों ने किसानों को गंभीर आर्थिक संकट में डाल दिया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि किसानों की प्याज की खरीदी भावांतर योजना के तहत की जाए। इससे भविष्य में किसी भी किसान को अपनी मेहनत से उगाई गई फसल को सड़क पर फेंकने जैसा कदम उठाने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा।