खबरों के सफरनामे में आज (21 दिसंबर) को बात देश- दुनिया, मध्यप्रदेश और आपके आसपास की. हर सुबह खबरी दुनिया से रूबरू करता बुलेटिन.
By: Ajay Tiwari
Dec 21, 20254:36 AM
स्टार सुबह, खबरों के सफरनामे में आज (21 दिसंबर) को बात देश- दुनिया, मध्यप्रदेश और आपके आसपास की. हर सुबह खबरी दुनिया से रूबरू करता बुलेटिन.
बीजिंग। वैश्विक व्यापार मंच पर भारत और चीन के बीच तनाव एक बार फिर गहरा गया है। चीन ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत के खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज की है। इस बार ड्रैगन के निशाने पर भारत के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ और सौर (Solar) ऊर्जा क्षेत्र में दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी है। चीन ने इन उपायों को व्यापार नियमों का उल्लंघन बताते हुए औपचारिक बातचीत का अनुरोध किया है। विस्तार से पढ़ें...
पाकिस्तान। पाकिस्तान के पूर्व पीएम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रष्टाचार से जुड़े केस में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट ने 17-17 साल की सख्त सजा सुनाई है। एक स्पेशल कोर्ट ने आज यानी शनिवार को मुल्क के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना-2 केस में यह सजा सुनाई है। विस्तार से पढ़ें...
देश
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में प्रस्तावित रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन घने कोहरे के चलते उनका हेलीकॉप्टर तहेरपुर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका। काफी देर तक हवा में मंडराने के बाद हेलीकॉप्टर को कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कोलकाता एयरपोर्ट से ही वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित किया। विस्तार से पढ़ें...
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक केस की सुनवाई करते हुए कहा-अगर कोई पति अपनी पत्नी से घर के सभी खर्चों का हिसाब रखने के लिए एक्सेल शीट बनाने को कहता है, तो इसे क्रूरता नहीं माना जा सकता और इसके आधार पर आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पत्नी द्वारा पति के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करते हुए यह बात कही। विस्तार से पढ़ें...
मध्यप्रदेश
भोपाल। राजधानी भोपाल में लंबे इंतजार के बाद शनिवार को मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत हो गई। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए भोपाल मेट्रो का औपचारिक शुभारंभ किया। विस्तार से पढ़ें...
भोपाल. केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि शहरों के विकास के लिए केंद्र सरकार से मिलने वाली बजट राशि का समयबद्ध और पूर्ण उपयोग किया जाना बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत की जो परिकल्पना की गई है, उसे तभी साकार किया जा सकता है जब केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर समन्वय के साथ कार्य करें। विस्तार से पढ़ें...
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि युवा शक्ति ही नया इतिहास रचती है। युवाओं की ऊर्जा, नवाचार और उद्यमशील सोच से मध्यप्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और आज के युवा इसे आधुनिक तकनीक और कौशल से नई दिशा दे रहे हैं। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यंग इंटरप्रेन्योर फोरम समिट–2025 में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नव उद्यमियों को उद्योग स्थापना से लेकर उत्पादन शुरू होने तक हर जरूरी सहयोग देगी। विस्तार से पढ़ें..
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री से शादी कर सबको चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर शादी के फोटो और वीडियो भी वायरल हो गए हैं। हालांकि पूर्व मंत्री ने अभी सार्वजनिकतौर पर शादी की पुष्टि नहीं की है। वहीं पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने एक चर्चा के दौरान कहा- दो या तीन मामले अभी कोर्ट में विचाराधीन हैं। मैं अभी भोपाल से बाहर हूं। 22 दिसंबर के बाद ही राजधानी लौटूंगा। मैं अभी इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। विस्तार से पढ़ें...