अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीन आतंकवादी स्थानीय नहीं, बल्कि पाकिस्तान से आए थे। यह खुलासा एक सुरक्षा एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ने किया है। अधिकारी का कहना है कि एनकाउंटर साइट से मिले 6 अहम सबूतों के आधार पर यह पुष्टि हुई है कि आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे।
By: Star News
Aug 04, 202517 minutes ago
श्रीनगर: स्टार समाचार वेब.
अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीन आतंकवादी स्थानीय नहीं, बल्कि पाकिस्तान से आए थे। यह खुलासा एक सुरक्षा एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ने किया है। अधिकारी का कहना है कि एनकाउंटर साइट से मिले 6 अहम सबूतों के आधार पर यह पुष्टि हुई है कि आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे।
पाकिस्तानी डेटाबेस से मैच हुए सबूत सुरक्षा एजेंसियों ने मुठभेड़ स्थल से आतंकियों के पास से पाकिस्तानी वोटर आईडी, बायोमेट्रिक रिकॉर्ड, सैटेलाइट फोन और जीपीएस डेटा जैसे कई अहम दस्तावेज़ और उपकरण बरामद किए थे। इन सभी सबूतों को पाकिस्तान के नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) के आधिकारिक डेटाबेस से मैच किया गया। जांच में इन सभी विवरणों का पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी किए गए रिकॉर्ड से मिलान हुआ, जिससे उनकी पाकिस्तानी नागरिकता की पुष्टि हुई है।
अधिकारी ने बताया, "ये सभी सबूत स्पष्ट रूप से आतंकवादियों की पाकिस्तानी नागरिकता साबित करते हैं। यह पाकिस्तान की ओर से भारत में आतंकवाद फैलाने का एक और पुख्ता प्रमाण है।"
सेना ने दी सफाई
'यह जानकारी हमारी ओर से नहीं दी गई' हालांकि, इस खुलासे के बाद रक्षा मंत्रालय के इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (IDS) ने एक बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया है। IDS ने कहा है कि सोशल मीडिया पर पहलगाम के हमलावरों की पहचान और पृष्ठभूमि को लेकर जो रिपोर्ट फैलाई जा रही है, वह भारतीय सेना द्वारा जारी नहीं की गई है। बयान में यह भी कहा गया है कि सशस्त्र बलों के किसी भी अधिकारी या प्रवक्ता ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब भारत सरकार लगातार अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति पर सवाल उठाती रही है। यह नया खुलासा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है।