नगर निगम, भोपाल की एक और नई पहल
By: Gulab rohit
Oct 14, 202529 minutes ago
भोपाल। स्वच्छता सम्मान समारोह एवं सह-कार्यशाला के आयोजन स्थल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिक निगम, भोपाल ने एक नई पहल के साथ उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। जीरो वेस्ट इवेन्ट के तहत कार्यक्रम आयोजन स्थल पर उत्सर्जित होने वाले कचरे का पूर्ण रूप से पृथक करना और उचित निष्पादन करने की प्रक्रिया शत-प्रतिशत की गई। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रकार के पदार्थों एवं कचरे को पृथक-पृथक कर उन्हें निष्पादित करने के दिए गए निर्देश के तहत कचरा पृथक्कीकरण एवं निष्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया और संकल्प लेकर इसे जीवन शैली एवं आदत के रूप में अपनाने का आव्हान किया।
रविन्द्रभवन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
स्वच्छता सम्मान समारोह एवं सह-कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को स्थानीय रविन्द्र भवन में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिक निगम, भोपाल ने एक नई पहल के साथ उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। जीरो वेस्ट इवेन्ट के तहत कार्यक्रम आयोजन स्थल पर ही उत्सर्जित होने वाले विभिन्न प्रकार के कचरे एवं खाद्य पदार्थ को पूर्ण रूप से पृथक किया और उचित निष्पादन करने की प्रक्रिया शत्-प्रतिशत की गई। गीला कचरा खाद के लिए अलग कर खाद बनाने के लिए और सूखा कचरा (मटेरियल रिवकरी फेसिलिटी सेंटर) में भेजा गया जो कि रिसाईकिल किया गया है।
सभी नगरीय निकायों को संदेश
नगर निगम, भोपाल के इस अनुकरणीय प्रयास से सभी नगरीय निकायों को यह संदेश दिया गया है कि कचरा प्रबंधन हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े आयोजन में प्राथमिकता और अनिवार्यता बने। आयोजित कार्यक्रम स्थल पर 04 महिला एवं 04 पुरूष कर्मचारियों ने गीले एवं सूखे कचरे का निरंतर व्यवस्थित ढंग से पृथक्कीकरण किया और निष्पादन स्थल के लिए भेजने की कार्यवाही की गई। कार्यक्रम स्थल से पुट्ठा 60 किलो, बिस्कुट चिप्स के रेपर 15 किलो, डिसपोजल गिलास एवं प्लेट 35 किलो, एल्युमिनियम फाईल 05 किलो, पेंट बाटल 40 किलो गीला कचरा 140 किलो पृथक-पृथक एकत्रित किया गया।