राजधानी दिल्ली में आज फिर से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, धमकी के ई-मेल से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। द्वारका स्थित स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया है। उधर, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
By: Arvind Mishra
Aug 22, 2025just now
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
राजधानी दिल्ली में आज फिर से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, धमकी के ई-मेल से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। द्वारका स्थित स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया है। उधर, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, दिल्ली में बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन बम की धमकी का ईमेल आया है। द्वारका सेक्टर-7 स्थित एक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 7 बजे सूचना मिली और पुलिस व दमकल की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
इससे पहले दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को गुरुवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि किसी भी स्कूल में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। काफी स्कूलों में बच्चों को घर भेज दिया गया था।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली के 55 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इनमें द्वारका स्थित राहुल मॉडल स्कूल और मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल शामिल हैं। पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाश अभियान शुरू किया। हालांकि, किसी भी स्कूल में तलाशी लेने के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
स्कूलों को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिलने से छात्रों, अभिभावकों और स्कूल कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक डरे हुए हैं। फिलहाल पुलिस स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे संदेशों के बारे में पता लगाने में जुटी है।