श्रीडूंगरगढ़ के पास नेशनल हाईवे-11 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
By: Arvind Mishra
Jul 22, 202510:53 AM
श्रीडूंगरगढ़ के पास नेशनल हाईवे-11 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्विफ्ट डिजायर कारें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। दरअसल, राजस्थान के बीकानेर हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। हादसे में 2 कारें भी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई हैं। यह हादसा बीती रात बीकानेर हाईवे पर सिखवाल के पास देखने को मिला। तेज रफ्तार से आ रहीं दो कारें आपस में टकरा गईं। कारों में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनोज झाकर, करण, सुरेंद्र कुमार, दिनेश और मदन सारण के रूप में हुई है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, कुछ लोग खिड़की टूटने के बाद काफी दूर जाकर गिरे।
पुलिस ने बताया कि एक शव कार में ही फंसा हुआ था, जिसे काफी देर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका है। शव बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया। सभी शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में भेजा दिया गया है। मृतकों में वे चार लोग भी शामिल हैं जो खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे।