पीएफ निकासी अब बैंकिंग सेवा की तरह हो सकेगी। मार्च 2026 से पीएफ निकलना बेहद आसान हो जाएगा। किसी तरह के फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने पीएफ निकालने की प्रक्रिया को बदलने का फैसला कर लिया है।
By: Star News
Dec 18, 20255:27 PM
नई दिल्ली. स्टार समाचार वेब
पीएफ निकासी अब बैंकिंग सेवा की तरह हो सकेगी। मार्च 2026 से पीएफ निकलना बेहद आसान हो जाएगा। किसी तरह के फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने पीएफ निकालने की प्रक्रिया को बदलने का फैसला कर लिया है।
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया का मानना है कि PF निकासी में अभी भी काफी दिक्कतें आती हैं. अपने ही पैसे निकालने के लिए लोगों को 10 तरह के फॉर्म भरने पड़ते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जल्द ही PF निकासी की प्रक्रिया बेहद आसान होने वाली है। मार्च 2026 तक PF अकाउंट से सीधे UPI और ATM के जरिए पैसा निकाला जा सकेगा। नई व्यवस्था के बाद PF निकालना बैंक से पैसे निकालने जैसा हो जाएगा।
पीएफ यूपीआई और एटीएम से जुड़ेगा
सरकार पीएफ को UPI और एटीएम से जोड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है। मार्च से पहले कर्मचारी सीधे एटीएम से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे. पहले ही PF खाते को बैंक खाता, आधार और UAN से जोड़ा जा चुका है। वहीं अब डेबिट कार्ड और ATM में EPFO निकासी विकल्प को जोड़ दिया जाएगा. जिससे जरूरत पड़ने पर कर्मचारी कभी भी अपने PF का 75 फीसदी पैसा निकाल सकेंगे।
श्रम मंत्रालय ने क्या कहा-
श्रम मंत्रालय के मुताबिक मार्च 2026 से पहले PF अकाउंट से अमाउंट सीधे UPI और ATM के जरिए पैसा निकालने की सुविधा शुरू की जाएगी. इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसलिए PF खाताधारकों को अब एक क्लिक में सुविधा मिलने वाली है. अब आइए जानते हैं कि ये कैसे संभव होगा?
कैसे PF का पैसा ATM से निकलेगा?
UPI से लिंक का विकल्प नहीं
सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि फिलहाल PF अकाउंट को UPI से लिंक करने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। EPFO जब यह सुविधा शुरू करेगा, तब इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया दी जाएगी। यह सुविधा EPFO मेंबर पोर्टल और UMANG ऐप दोनों पर उपलब्ध होगी।
जाने क्या जरूरी होगा
PF अकाउंट को UPI से जोड़ने के लिए UAN (Universal Account Number) का एक्टिव होना सबसे जरूरी शर्त होगी। इसके साथ ही सदस्य का आधार, बैंक अकाउंट और PAN को UAN से लिंक होना अनिवार्य रहेगा। मोबाइल नंबर भी आधार और बैंक खाते से लिंक होना चाहिए, क्योंकि पूरी प्रक्रिया OTP आधारित वेरिफिकेशन पर होगी.
ऐसा हो सकता है निकासी के लिए